Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
रील लाइफ से अलग है रियल लाइफ में पुलिस की वर्दी पहन कर जिम्मेदारी निभाना, लखनऊ पहुंचकर बोली अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर
अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर वीरवार को राजधानी लखनऊ पहुंची। इस दौरान वह लखनऊ में तैनात महिला पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे घंटों नौकरी करते समय जिम्मेदारियों और चुनौतियों के बारे में रूबरू हुईं। रील और रियल लाइफ में महिला पुलिस काम किस तरह से काम करती हैं इसके बारे में भी बातचीत करती रहीं। उन्होंने कहा कि रील लाइफ से अलग है रियल लाइफ में पुलिस की वर्दी पहन कर जिम्मेदारी को निभाना होता है।
धोखे की परछाई का राज खोलता है फिल्म
इस सीरीज में जश्न पर शक, गहरे राज़ और धोखे की परछाई पड़ते ही उत्सव का माहौल एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में बदल जाता है। हर सहेली के दिल में गहरे ज़ख्म और दबी हुई नाराज़गी है और जाँच के धीरे-धीरे आगे बढ़ने के साथ ही हर रिश्ता कमज़ोर पड़ने लगता है। इंस्पेक्टर देविका (श्रिया पिलगांवकर का किरदार) रोंगटे खड़े कर देने वाली इस रहस्यमयी कहानी में किरदार निभाया है।
1 / 4
रील लाइफ से अलग है क्या? -
See Source Article Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!