'फोटोग्राफी सिर्फ नजर का खेल है', TYPA की फ़ोटो प्रदर्शनी में वर्कशॉप का हुआ आयोजन, अतुल हुंडू ने सिखाए मोबाइल फोटोग्राफी के गुण

Lucknow News: लखनऊ में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2025 के अवसर पर TYPA की चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी में मोबिलोग्राफर अतुल हुंडू ने मोबाइल फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया। उन्होंने बच्चों और फोटो प्रेमियों को मोबाइल से बेहतरीन तस्वीरें खींचने के गुर सिखाए और बताया कि फोटोग्राफी सिर्फ नजर का खेल है।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 Aug 2025 7:45 PM IST
Lucknow news
X

World Photography Day 2025 Atul Hundoo Teaches Mobile Photography Skills at TYPA Lucknow Exhibition

Lucknow News: लखनऊ में World Photography Day के उपलक्ष्य में अलीगंज स्थित कला स्रोत आर्ट गैलरी में दी यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन (TYPA) की ओर से आयोजित की गई चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी के तीसरे दिन यानी बुधवार को फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए एक खास वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशाप का आयोजन शाम 4 बजे से शुरू होकर साढ़े 5 तक चला। मोबाइल फोटोग्राफी के विषय पर आयोजित इस वर्कशॉप का संचालन प्रसिद्ध मोबिलोग्राफर अतुल हुंडू की ओर से किया गया। उन्होंने इस मौके पर मोबाइल फोटोग्राफी के शुरुआती दौर का जिक्र करते हुए मोबाइल फोटोग्राफी की बारीकियों के विषय में बताया। इसके साथ ही मोबाइल से फोटोग्राफी करने का शौक रखने वाले फ़ोटो प्रेमियों को मोबाइल से बेहतर से बेहतर तस्वीरों को कैद करने के गुण बताते हुए इस तकनीक से जुड़ी समस्याओं और सवालों का भी मौके पर ही जवाब दिया।

अतुल हुंडू बोले- 'फोटोग्राफी सिर्फ नजर का खेल है'

फोटोग्राफी वर्कशॉप के आयोजन के मौके पर सीनियर फोटोजर्नलिस्ट अतुल हुंडू ने वर्कशॉप में आए सभी लोगों को फोटोग्राफी की बारीकियों के बारे में बताया और साथ ही साथ फोटोग्राफ करते समय किन- किन बातों का ध्यान रखा जाता है, इसके विषय में समझाया। उन्होंने कहा कि कैमरा महंगा है या सस्ता... इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, एक फोटोग्राफर को अपने कैमरे की तकनीकी जानकारी होनी चाहिए, बाकी फोटोग्राफी सिर्फ और सिर्फ नजर का खेल है।

'मोबाइल से खींची तस्वीर में दिखनी चाहिए विषय की आत्मा'

इस मौके पर अतुल हुंडू ने शटर स्पीड, अपर्चर, फ्रेम कंपोजिशन, लाइटिंग और आईएसओ का किस प्रकार प्रयोग करना है, इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी फ़ोटोग्राफ़र को खोजी होना चाहिए। सिर्फ़ ख़ूबसूरत तस्वीर खींचना ही मक़सद न हो, अगर आपकी खींची तस्वीर में विषय की आत्मा को न दिख पाए तो वह तस्वीर बेअसर है। अंत में उन्होंने मोबाइल फोटोग्राफी पर जोर देते हुए कहा कि सभी के पास महंगा कैमरा हो ये संभव नहीं है। आप सभी के अपने मोबाइल से अच्छी फोटोग्राफ्स क्लिक हों, इसके लिए आजकल मोबाइल में इस फीचर के लिए खासा ध्यान दिया जा रहा है। अपने मोबाइल को एक्स्प्लोर करें और आप निश्चित ही फोटोग्राफ्स कर पाएंगे।

कल होगा फ़ोटो प्रदर्शनी का समापन

बुधवार को वर्कशॉप के दौरान 50 से अधिक संख्या में स्कूली बच्चे प्रदर्शनी में शामिल हुए और मोबाइल फोटोग्राफी के गुण सीखे। आपको बता दें कि वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के उपलक्ष्य में आयोजित हुई 4 दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी का समापन गुरुवार यानी 21 अगस्त को होगा। उससे पहले लगातार फ़ोटो प्रेमियों का प्रदर्शनी में आवागमन लगा हुआ है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!