TRENDING TAGS :
'World Photography Day' पर देखिए Newstrack के फोटो जर्नलिस्ट की वो 10 तस्वीरें, जिन्होंने देशभर में मचाया तहलका
World Photography Day: ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे 2025’ पर देखिए Newstrack के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी की 10 वायरल तस्वीरें, जिन्होंने देश-विदेश में तहलका मचाकर नई पहचान बनाई।
World Photography Day: आज जाने 19 अगस्त को देश दुनिया की फोटोग्राफर्स World Photography Day के तौर पर मना रहे हैं। ऐसे में कैमरे और तस्वीरों में रुचि रखने वाले फोटोग्राफर्स अपनी हजार-हजार शब्दों को बयां करने वाली एक-एक तस्वीर को सोशल मीडिया व अलग-अलग माध्यमों से शेयर करते हुए अपने काम और हुनर की पहचान कराने के साथ ही सभी को वर्ल्ड फोटोग्राफी डे की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच हमारी Newstrack की टीम के सीनियर फोटोग्राफर आशुतोष त्रिपाठी की ओर से भी अपने काम और अनुभव के आधार पर कुछ ऐसे क्षण तस्वीरों के रूप में अपने कैमरे में कैद किए गए, जिन्होंने देश से लेकर विदेश में भी एक अलग छाप छोड़ते हुए नई पहचान कायम की। आज हम आपको 'World Photography Day' की बधाई देने के साथ ही उन 10 चुनिंदा तस्वीरों से भी रूबरू कराते हैं जिन्होंने वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान बनाई-
1- यह तस्वीर बुजुर्ग टाइपिस्ट कृष्ण कुमार है, जब एक दरोगा ने इनका टाइपराइटर उठाकर फेंक दिया था। इस तस्वीर के कैमरे में कैद होने से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल होने तक के सफर में बुजुर्ग को न्याय मिला और उन्हें तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रशासन की ओर से नया टाइपराइटर उपलब्ध कराया गया। ये तस्वीर पूरे भारत समेत विश्व में वायरल हुई थी और लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही।
2- उत्तर प्रदेश में एक वक्त प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी में शुमार बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की ये तस्वीर भी चुनाव के दौरान बेहद चर्चा का विषय रही, जब उत्तर प्रदेश में मायावती अपना खाता भी नहीं खोल पाई और तब यह तस्वीर अंधेरे में माया शीर्षक से प्रकाशित हुई।
3- यह तस्वीर भले ही कुछ वर्ष पुरानी है लेकिन हर वर्ष योग दिवस के मौके पर यही तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। सीनियर फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी के कमरे में कैद हुई ये तस्वीर योग दिवस में हो रहे योगाभ्यास के दौरान ली गयी थी।
4- ये तस्वीर सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों की है, जब उन्होंने अपनी नियुक्ति की माँग को लेकर विधानसभा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सहायक शिक्षक अभ्यर्थियों पर जमकर लाठी चार्ज हुआ। इस बीच भगदड़ की स्थिति भी बन गई और इसी प्रदर्शन के बीच से निकली इस तस्वीर को राहुल गांधी, अखिलेश यादव, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट किया था। जो कि लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रही।
5- ये दो तस्वीरें इसी साल यानी साल 2025 के मानसून सीजन की है। जब सुबह से लेकर शाम तक हो रही मूसलाधार बारिश के बीच लखनऊ शहर में हर जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली। जिसने सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। इन्हीं दावों के बीच से निकली यह तस्वीर लखनऊ मोंटेसरी स्कूल की है, जहाँ तेज बारिश के चलते स्कूल में भीषण जलभराव हो गया था। यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई।
6- यह तस्वीर भी साल 2025 यानी इसी साल गणतंत्र दिवस के मौके की है जब लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर एक मुस्लिम महिला अपनी दो बेटियों के साथ तिरंगे की पोशाक में नजर आई। गणतंत्र दिवस के दिन भी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सौहार्द और देशभक्ति की मिसाल कायम करते हुए जमकर वायरल हुई और लोगों को काफी पसंद आई।
7- यह तस्वीर लखनऊ बसपा कार्यालय के पास की है, जहां पुतला दहन के दौरान पार्टी के एक कार्यकर्ता के कुर्ते में ही आग गई, जिससे वहाँ झुलस गया।
8- कोरोनाकाल के दौरान पूरे भारत में कई ऐसे दृश्य देखे जो आज भी आंखों से उतरने का नाम नहीं ले रहे हैं संघर्ष भरे उन्हीं क्षणों के बीच से निकली यह तस्वीर कोरोना काल के समय चारबाग रेलवे स्टेशन की है। जहाँ एक परिवार पलायन के समय रेलवे स्टेशन पर ही आराम करने लगा।
9- यह तस्वीर लखनऊ में उस समय की है, जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से गाय की रक्षा के लिए एक रैली निकाली जा रही थी। ठीक उसी वक्त रैली के पास से एक मृत गाय को कुछ इस प्रकार लेकर जाया जा रहा था। सीनियर फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी के कैमरे में कैद हई यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!