TRENDING TAGS :
Maharajganj News: बालक दास बने रावत मंदिर अयोध्या के नए महंत
Maharajganj News: संत समाज की सर्वसम्मति से ब्रह्मस्थान मठ जोगिया के महंत बालक दास को रावत मंदिर अयोध्या की गद्दी सौंपी गई, पूर्व महंत स्व. राममिलन दास के उत्तराधिकारी बने।
बालक दास बने रावत मंदिर अयोध्या के नए महंत (Photo- Newstrack)
Maharajganj News: महराजगंज। जिले के जोगिया गांव स्थित ब्रह्मस्थान मठ के महंत एवं विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री बालक दास को संत समाज की सर्वसम्मति से रावत मंदिर अयोध्या का नया महंत घोषित किया गया। यह घोषणा धार्मिक विधि-विधान और परंपरा के अनुसार की गई, जिसमें बड़ी संख्या में संत, महंत, श्रद्धालु और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
रावत मंदिर के पूर्व महंत स्व. राममिलन दास का निधन 11 अक्टूबर को हुआ था। उनकी तेरहवीं के अवसर पर आयोजित इस धार्मिक समारोह में संतों ने सर्वसम्मति से महंत बालक दास को मंदिर की गद्दी का उत्तराधिकारी घोषित किया। इस मौके पर उन्हें कंठी, चादर और तिलक पहनाकर विधिवत गद्दी सौंपी गई।
गौरतलब है कि स्व. राममिलन दास ने अपने जीवनकाल में ही 12 जुलाई 2022 को पंजीकृत वसीयत के माध्यम से बालक दास को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। समारोह में संत समाज ने कहा कि बालक दास का जीवन सेवा, तपस्या और भक्ति का प्रतीक है, और उनके नेतृत्व में रावत मंदिर आध्यात्मिक व सामाजिक समरसता का केंद्र बनेगा।
कार्यक्रम में छोटी छावनी अयोध्या के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, राजर्षि रामनयन दास रामायणी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महंत रामदास, घुघली के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, बृजेंद्र पांडेय ‘पिंटू’, ग्राम प्रधान चतुर्भुजा सिंह, पत्रकार अनुज तिवारी सहित कई संत-महंत उपस्थित रहे।
महंत बालक दास ने गद्दी ग्रहण करते हुए कहा कि उनका जीवन सनातन धर्म, भक्ति और समाजसेवा को समर्पित है। उन्होंने संकल्प लिया कि रावत मंदिर की परंपरा, प्रतिष्ठा और धर्म का प्रसार पूरे देश में करेंगे।
समारोह के अंत में संत समाज ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और धर्म की उन्नति की कामना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



