TRENDING TAGS :
'एजुकेशन चेंज' की मीटिंग में सरेआम चला 'अश्लील वीडियो', भौच्चके रह गये DM साहब
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में डीएम मीटिंग के दौरान पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप मच गया। जानें क्या है पूरा मामला
DM zoom meeting in Maharajganj
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में डीएम मीटिंग के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां सरकारी ऑफिस में चल रही एक मीटिंग में स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चल गया जिससे मीटिंग में शामिल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराजगंज जिला में शिक्षा विभाग की एक ऑनलाइन पब्लिक मीटिंग चल रही थी, इस दौरान पोर्न वीडियो चल गया। वीडियो चलने के बाद से मीटिंग में हड़कंप मच गया. तभी एक लड़के ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा और बढ़ गया। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है। मीटिंग में DM संतोष कुमार शर्मा के अलावा BSA, BEO, हेडमास्टर, टीचर और आम लोग जुड़े थे।
मीटिंग लेफ्ट करके चले गये अधिकारी
महराजगंज में DM की मीटिंग में उस समय अफरा तफरी मच गई जब शिक्षा विभाग की E-चौपाल में पोर्न रील चलने लगी, सकते में आए अधिकारी फौरन मीटिंग से लेफ्ट कर गए। ये E-चौपाल Zoom App पर हो रही थी। इसमें DM संतोष कुमार शर्मा के अलावा BSA, BEO, हेडमास्टर, टीचर और आम लोग जुड़े थे। इस शर्मानक घटना में 9 अगस्त को BSA के आदेश पर BEO ने कोतवाली में 2 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक लड़के ने चलाया गंदा वीडियो
अधिकारियों के अनुसार, इस बैठक का उद्देश्य स्कूल संबंधी मुद्दों पर जनता और ज़िला मजिस्ट्रेट के बीच सीधा संवाद स्थापित करना था। इस बैठक के दौरान, “जेसन जूनियर” नाम के एक प्रतिभागी ने अपनी स्क्रीन शेयर की और एक अश्लील वीडियो चला दिया, जिसके बाद अधिकारी बैठक से बाहर चले गए। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद अर्जुन नाम के एक अन्य प्रतिभागी ने बैठक के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की जिससे मामला और बढ़ गया। हालांकि, पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
SHO सतेंद्र राय ने दी जानकारी
सदर कोतवाली के एसएचओ सत्येंद्र राय ने बताया कि साइबर पुलिस की मदद से मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा "आरोपियों की तकनीकी माध्यमों से पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!