महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर खाद तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 46 बोरी खाद बरामद

Maharajganj News: महराजगंज में नेपाल सीमा के पास छापेमारी, 46 बोरी खाद बरामद

Upendra Kumar
Published on: 2 Sept 2025 2:10 PM IST
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर खाद तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 46 बोरी खाद बरामद
X

Maharajganj fertilizer smuggling

Mahrajganj News: उत्तर प्रदेश – जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चलाए जा रहे खाद तस्करी विरोधी अभियान के तहत प्रशासन और पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली। भारत-नेपाल सीमा से सटे बहुआर चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा झुलनिपुर में की गई संयुक्त छापेमारी में 34 बोरी यूरिया और 12 बोरी सुपर जैविक खाद बरामद की गई।

बरामद खाद को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने एडीओ कृषि जगत नारायण प्रजापति को सुपुर्द किया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी निचलौल सिद्धार्थ गुप्ता और तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सीमावर्ती इलाकों में खाद की तस्करी और अवैध भंडारण को हर हाल में रोका जाएगा।

ग्रामीणों के अनुसार, नेपाल सीमा से लगे इस क्षेत्र में लंबे समय से खाद की तस्करी होती रही है, जिससे स्थानीय किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पाती। इस स्थिति में किसान अक्सर कालाबाजारी का शिकार हो जाते हैं।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि खाद तस्करी और अवैध भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाएगी।प्रशासन और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से क्षेत्र के किसानों में संतोष देखा गया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि ऐसी छापेमारी नियमित रूप से होती रही, तो खाद की किल्लत और कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!