TRENDING TAGS :
महराजगंज में "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान की तैयारी, DM ने बांटी जिम्मेदारियां
Maharajganj News: डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक, महिला स्वास्थ्य व जागरूकता पर जोर, विभागों को कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
Maharajganj News
Maharajganj News: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को कैंप कार्यालय पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के सफल संचालन हेतु एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और अभियान को व्यापक एवं प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान को जनजागरूकता के रूप में मनाया जाए। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की मजबूती का आधार है, इसलिए इस अभियान में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने सभी विभागों को सोमवार दोपहर 12 बजे तक अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया, ताकि अभियान को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक लागू किया जा सके।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि सभी सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले स्वास्थ्य शिविरों का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जब स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि अभियान से जुड़ेंगे तो लोगों का विश्वास और सहभागिता और भी बढ़ेगी।
बैठक में इससे पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने जिलाधिकारी को अभियान की पूरी रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत संचालित किया जाएगा, जिसका केंद्रीय उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना है। खास बात यह है कि इस दौरान ओपीडी में पंजीकरण भारत सरकार द्वारा निर्मित विशेष एसएनएसपीए ऐप पर किया जाएगा, जिससे डेटा संकलन और निगरानी आसान होगी।
बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा समेत अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी विभागों को यह जिम्मेदारी दी गई कि वे अपनी तैयारियों को समय से पूरा कर अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग करें।यह अभियान न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है बल्कि परिवार और समाज को मजबूत बनाने का भी माध्यम है। प्रशासन को उम्मीद है कि जनप्रतिनिधियों और विभागों के सामूहिक प्रयास से यह कार्यक्रम जिले में नई मिसाल कायम करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!