Maharajganj News: महराजगंज में विधायक ने जर्जर पशु चिकित्सालय के लिए किया भूमि पूजन

Maharajganj News: नए भवन के निर्माण से पशुपालकों को सुविधा, चिकित्सालय में बेहतर माहौल बनेगा

Upendra Kumar
Published on: 28 Sept 2025 6:07 PM IST
MLA performs Bhoomi Pujan for George Veterinary Medicine in Maharajgunj
X

महराजगंज में विधायक ने जर्जर पशु चिकित्सालय के लिए किया भूमि पूजन (Photo- Newstrack)

Maharajganj News: महराजगंज जौनपुर: महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत ब्लॉक परिसर में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय बेहद जर्जर होने पर एवं क्षेत्र वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा बेहद जर्जर पशु अस्पताल के स्थान पर नवीन पर निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।

पशु अस्पताल का निर्माण 59 लाख की लागत से किया जाएगा वहीं पशुपालकों को अब अपने पशुओं के इलाज करने में सुविधा होगी। डॉ. सचिन सिंह द्वारा लगातार शासन प्रशासन द्वारा मांग की जा रही थी क्योंकि जर्जर भवन में बरसात के दिनों में बेहद दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। उनकी और क्षेत्रवासियों की अथक माँग के बाद विधायक मिश्र ने पहल करते हुए इस परियोजना को स्वीकृति दिलाई।

नवीन भवन के निर्माण से अब क्षेत्र के पशुपालकों को अपने पशुओं के इलाज में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही, चिकित्सालय के कर्मचारियों को भी बेहतर और सुरक्षित माहौल मिलेगा, जिससे वे बिना किसी दिक्कत के पशु सेवा का कार्य सुचारू रूप से कर सकेंगे।

नवीन भवन के निर्माण से अस्पताल के कर्मचारियों को एवं क्षेत्रीय जनता को बहुत लाभ मिलेगा भूमि पूजन के मौके पर जिला पश्चिमी चिकित्सालय अधिकारी डॉ. ओपी श्रीवास्तव मौजूद रहे, जहां विधायक के हाथों वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन का कार्य संपन्न हुआ।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य, प्रबुद्ध दुबे, आशीष सिंह आशु, भाजपा नेता यादवेंद्र प्रताप सिंह लव कुश सिद्धार्थ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, अवधेश उपाध्याय, जेई एसपी सिंह, उमा प्रताप सिंह, रोहित सिंह पूर्व प्रधान, रामसागर गिरी, संदीप मिश्रा, नवीन सिंह, विनय, अमरपाल तिवारी, अतुल तिवारी, रोहित मिश्र, अनुराग सिंह, अंगद सिंह, राहुल पांडे,अमित सोनी तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!