TRENDING TAGS :
Mahrajganj News: मूर्ति विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार से टकराई प्रतिमा, 7 झुलसे, एक गोरखपुर रेफर
Mahrajganj News: विजयदशमी पर मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हाईटेंशन तार से टकराई प्रतिमा, करंट लगने से 7 लोग झुलसे, एक को गोरखपुर किया गया रेफर।
Maharajganj News: विजयदशमी के अवसर पर बृहस्पतिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। शेखपुरा से बड़हरा होते हुए परासखाड़ झुंगवा की ओर जा रही मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा में प्रतिमा 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गई। टक्कर होते ही लोहे की ट्रॉली में करंट दौड़ गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसा राम दरस गुप्ता के मकान के सामने हुआ, जहां तार काफी झुका हुआ था।
इस करंट की चपेट में आकर सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक सहायता पहुंचाई।
घायलों में छह जिला अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर
घायलों में इंद्रासन की हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि रामवती देवी, रुबीना पासवान, अखिलेश गुप्ता, अंशिका, दिव्या और महिमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 11 हजार वोल्ट की यह लाइन लंबे समय से झुकी हुई थी, जिसकी कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते तारों की मरम्मत कर दी जाती, तो यह हादसा टल सकता था।
प्रशासन ने शुरू की जांच, दी सहायता का आश्वासन
घटना की सूचना मिलते ही दरोगा अजय वर्मा मौके पर पहुंचे और तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करवाई, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







