TRENDING TAGS :
Kanpur News: बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली, कथा पंडाल धराशायी, टला बड़ा हादसा
Kanpur News: कानपुर देहात के रसूलाबाद में धर्मगढ़ बाबा महोत्सव के दौरान बारिश और तेज हवाओं के बीच कथा स्थल पर बना पंडाल आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गिर गया।
Kanpur News
Kanpur News: तेज हवाओं और बारिश के बीच कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ धर्मगढ़ बाबा महोत्सव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आकाशीय बिजली गिरने से कथा स्थल पर बना विशाल पंडाल भरभरा कर गिर पड़ा।तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश के बीच अचानक बिजली कड़कने के साथ ही पंडाल धराशायी हो गया।
भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, लेकिन धर्मगढ़ बाबा की कृपा से बड़ा हादसा होते-होते टल गया।मौके पर तैनात रसूलाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पंडाल में फंसे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक पूनम संखवार और एसडीएम सर्वेश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों का जायज़ा लिया और तुरंत ही लेखपाल व कानूनगो को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।फिलहाल स्थिति सामान्य है, लेकिन हादसा बड़ा हो सकता था। प्रशासन ने अगले आयोजन में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने के निर्देश दिए हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!