मथुरा छाता क्षेत्र के गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से मकानों व मंदिर को भारी नुकसान

Mathura News: मथुरा छाता क्षेत्र में आकाशीय बिजली से मकान और मंदिर को भारी नुकसान

Amit Sharma
Published on: 31 Aug 2025 12:41 PM IST
मथुरा छाता क्षेत्र के गांवों में आकाशीय बिजली गिरने से मकानों व मंदिर को भारी नुकसान
X

lightning strike in Mathura

Mathuar News: मथुरा छाता क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर छाता तहसील अंतर्गत आने वाले गांव गोहरी में सुबह करीब 5:00 बजे एक मकान पर बिजली गिरने से मकान में रखे बिजली उपकरण फ्रिज इनवर्टर में भारी नुकसान हो गया एवं मकान के अंदर लगी टाइल भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गई मकान स्वामी प्रीतम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह मकान में परिवार सहित बरामदे में सो रहे थे तभी लगभग 5:00 बजे आकाशीय बिजली उनके मकान पर गिरी और उनके घर में रखें समान को क्षतिग्रस्त कर दिया जैसे ही ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो मुयाना किया।

वहीं छाता अंतर्गत आने वाले गांव मझोई में आकाशीय बिजली गिरने से गांव के माता के मंदिर पर गुंबद में भारी नुकसान हो गया जिसके कारण मंदिर के अंदर तथा बाहर गुंबद की दीवार फट गई घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मंदिर पर एकत्रित हो गए और इस देवीये आपदा के बारे में बातें करने लगे। ऐसी आपदा क्षेत्र में और भी कई जगह हुई हैं मीडिया से बात करते हुए खेति ग्रस्त

मकान के स्वामी ने बताया के छाता तहसील के गांव गोहरी में सुबह मकान पर गिरी बिजली से फ्रिज, इन्वर्टर सहित कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए तथा टाइल टूटकर गिर गई हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई वहीं मझोई गांव में मंदिर के गुंबद पर बिजली गिरने से दीवारों में दरारें पड़ गईं ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभावित परिवार ने इस आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!