TRENDING TAGS :
Jhansi News: सिलारी गांव के पास पहाड़ियों पर ब्लास्टिंग से दहशत, ग्रामीणों ने की रोक लगाने की मांग
Jhansi News: घटना के बाद भयभीत ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी मोंठ अवनीश कुमार तिवारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि ब्लास्टिंग के चलते गांव के लोगों की जान पर रोज़ाना खतरा मंडरा रहा है।
सिलारी गांव के पास पहाड़ियों पर ब्लास्टिंग से दहशत (photo: social media )
Jhansi News: मोंठ तहसील क्षेत्र के सिलारी गांव के पास स्थित पहाड़ियों पर बुधवार सुबह हुई ब्लास्टिंग से गांव में हड़कंप मच गया। ब्लास्टिंग के दौरान उड़े 1 से 5 किलो तक के बड़े-बड़े पत्थर गांव के मकानों और मंदिर परिसर में आ गिरे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद भयभीत ग्रामीणों ने उप जिला अधिकारी मोंठ अवनीश कुमार तिवारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि ब्लास्टिंग के चलते गांव के लोगों की जान पर रोज़ाना खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे गांव के पास की पहाड़ियों पर अचानक तेज़ धमाके के साथ ब्लास्टिंग की गई। धमाके के साथ ही पहाड़ी से निकले भारी-भरकम पत्थर गांव के घरों और माता मंदिर परिसर में गिरने लगे। उस समय महिलाएं मंदिर में जल चढ़ाने के लिए जा रही थीं। पत्थर उनके बिलकुल पास गिरे, लेकिन सौभाग्यवश सभी बाल-बाल बच गईं।
पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी
ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व में भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ वर्ष पूर्व इसी ब्लास्टिंग के दौरान ग्या प्रसाद यादव नामक ग्रामीण के कंधे की हड्डी टूट गई थी। वह आज भी उस दुर्घटना का दर्द झेल रहा है।
ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के माता मंदिर पर प्रत्येक सोमवार को मेला लगता है, लेकिन ब्लास्टिंग के डर से अब वह भी ठप पड़ गया है। गांव के लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की कि अवैध रूप से की जा रही इस खतरनाक ब्लास्टिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जिससे किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके। शिकायत मिलते ही एसडीएम अवनीश तिवारी ने खनिज विभाग से जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस दौरान पंकज कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, विश्वनाथ सिंह, रामस्वरूप, चेयरमैन यादव, कलू, विवेक यादव, नरेश कुमार, गोविंद दास, देवेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, किशोरी लाल, भंवर सिंह, लालूराम, दुर्गेश कुमार, राजू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो वह सामूहिक रूप से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!