TRENDING TAGS :
एवरेस्ट बेस कैंप तक सबसे कम उम्र में पहुंचने वाले साइक्लिस्ट शिवम को केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई, 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज हुआ कीर्तिमान
Maharajganj News: जनपद के मिठौरा क्षेत्र के करौता निवासी शिवम पटेल ने नेपाल स्थित एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचकर कम उम्र में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है।
Maharajganj News: जनपद के मिठौरा क्षेत्र के करौता निवासी शिवम पटेल ने नेपाल स्थित एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचकर कम उम्र में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अद्वितीय उपलब्धि को 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' ने दर्ज करते हुए शिवम को सम्मानित किया है। मंगलवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर शिवम पटेल को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सिर्फ 18 वर्ष की उम्र में शिवम ने 28000 किमी से भी अधिक की साइकिल यात्रा पूरी कर यह कीर्तिमान हासिल किया। इस उपलब्धि के तहत वह एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचने वाले भारत के सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट बन गए हैं। शिवम ने 36 दिनों की इस साहसिक यात्रा में नेपाल की दुर्गम पर्वतीय रास्तों को पार कर 5600 मीटर की ऊंचाई तक साइकिल चलाई। इस साहसिक उपलब्धि के लिए शिवम ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को आवेदन भेजा था। छह महीने बाद रिकॉर्ड प्राधिकरण ने इसे मान्यता दी और प्रमाण पत्र के साथ उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया। इस मौके पर गांव और जिले भर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने शिवम से मुलाकात की और उनके उत्साह, साहस और जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि जिले के युवा देश का नाम रोशन कर रहे हैं, यह गर्व की बात है। उन्होंने शिवम को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिलापंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, सानंदन पटेल, जितेंद्र पटेल, रामशीष पटेल, बैजनाथ पटेल, ओमप्रकाश पटेल उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge