TRENDING TAGS :
Mahoba News: महिला सांसदों के अपमान पर गुलाबी गैंग का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन
Mahoba News: महिला सांसदों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर महोबा में गुलाबी गैंग ने किया जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन।
महिला सांसदों के अपमान पर गुलाबी गैंग का विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन (Photo- Newstrack)
Mahoba News: महोबा। देश की महिला सांसदों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर शुक्रवार को महोबा की सड़कों पर गुलाबी गैंग का आक्रोश दिखाई दिया। बुंदेलखंड की कमांडर फरीदा बेगम के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। गुलाबी गैंग ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो दिल्ली में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
दोनों आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने मौलाना साजिद रशीदी और करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र राणा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि इन दोनों ने महिला सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन के खिलाफ अमर्यादित, अशोभनीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। फरीदा बेगम ने कहा कि यह न केवल दो महिला नेताओं का नहीं, बल्कि पूरे नारी समाज का अपमान है।
डिंपल और इकरा के खिलाफ की गई टिप्पणियों की निंदा
गुलाबी गैंग ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव पर की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है और योगेन्द्र राणा की टिप्पणी इकरा हसन के प्रति महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। फरीदा बेगम ने स्पष्ट किया कि महिलाओं का यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और गुलाबी गैंग इसके खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगा।
प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप, दिल्ली कूच की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। डीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए महिलाओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो गुलाबी गैंग दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेगा। ज्ञापन में कहा गया है कि जब संसद में बैठी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिला की स्थिति का अनुमान लगाया जा सकता है।
'महिला सांसदों का अपमान, हर महिला का अपमान'
गुलाबी गैंग ने साफ कहा कि यह सिर्फ दो सांसदों का नहीं, बल्कि देश की हर महिला का अपमान है। वे इसे सड़क से संसद तक मुद्दा बनाएंगी और जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। महिलाओं ने दोहराया कि अब वे चुप बैठने वाली नहीं हैं और अपने सम्मान के लिए हरसंभव संघर्ष करेंगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!