×

इकरा हसन पर अभद्र 'टिप्पणी' पर भड़का पसमांदा मुस्लिम समाज ! अनीस मंसूरी ने दी चेतावनी, लोकतंत्र को डरा-धमकाकर चुप कराने की साजिश..

Pasmanda Muslim community: अनीस मंसूरी ने कहा कि इकरा हसन देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा की एक सम्मानित सदस्य हैं और पसमांदा मुस्लिम तबके की एकमात्र महिला प्रतिनिधि भी हैं।

Virat Sharma
Published on: 21 July 2025 8:05 PM IST (Updated on: 21 July 2025 8:14 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Pasmanda Muslim community: पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह राणा द्वारा सपा सांसद इकरा हसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी पर तीखा रोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान न केवल एक महिला सांसद का अपमान है, बल्कि पूरे पसमांदा समाज की अस्मिता और संवैधानिक मूल्यों पर हमला है।

अनीस मंसूरी ने कहा कि इकरा हसन देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा की एक सम्मानित सदस्य हैं और पसमांदा मुस्लिम तबके की एकमात्र महिला प्रतिनिधि भी हैं। उनके खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर योगेन्द्र राणा ने नारी गरिमा, लोकतांत्रिक मर्यादा और सामाजिक सौहार्द को कलंकित किया है। सरकार को तत्काल योगेन्द्र सिंह राणा पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करना चाहिए।

पहले भी निशाने पर रही हैं सांसद इकरा हसन

पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब इकरा हसन को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी उनके जनसंपर्क अभियानों के दौरान अपमानजनक टिप्पणी, सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और सांप्रदायिक टिप्पणियों के जरिए उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के प्रयास किए गए हैं।

अखिलेश यादव को भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी

अनीस मंसूरी ने इस पूरे प्रकरण को करणी सेना और समाजवादी पार्टी के बीच लंबे समय से चले आ रहे वैचारिक और राजनीतिक टकराव का खतरनाक परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि करणी सेना पहले भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे चुकी है। यह लोकतंत्र को डरा-धमकाकर चुप कराने की साजिश है।

पसमांदा समाज करेगा शांतिपूर्ण विरोध

पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द योगेन्द्र राणा पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो पसमांदा मुस्लिम समाज देशभर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन और लोकतांत्रिक आंदोलन कर विरोध जताने को बाध्य होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!