Mahoba News: ड्यूटी से वंचित और वेतन बंद, होमगार्ड ने डीएम से की शिकायत

Mahoba News: महोबा में एक होमगार्ड ने झूठे आरोपों के बाद भी ड्यूटी व वेतन न मिलने पर डीएम से शिकायत की है। कमांडेंट पर रिश्वत मांगने और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

Imran Khan
Published on: 1 Aug 2025 7:51 PM IST
Deprived of duty and stopped paid, home guard complains to DM
X

ड्यूटी से वंचित और वेतन बंद, होमगार्ड ने डीएम से की शिकायत (Photo- Newstrack)

Mahoba News: महोबा। जिले के एक होमगार्ड जवान ने ड्यूटी से वंचित किए जाने और वेतन रोकने के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। जवान का आरोप है कि जिला होमगार्ड कमांडेंट द्वारा झूठे आरोपों के आधार पर न सिर्फ उसे ड्यूटी से हटा दिया गया, बल्कि वेतन भी बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं, दोबारा ड्यूटी पर बहाली के बदले उससे रिश्वत मांगी जा रही है।

बलात्कार के झूठे आरोप, जांच में निकला सच

पीड़ित होमगार्ड जगभान ने बताया कि जिला कमांडेंट ने एक महिला की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ बलात्कार के गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया था। लेकिन जब उन्होंने इसकी सच्चाई जानने के लिए संबंधित थाने से संपर्क किया, तो जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिला के लगाए गए आरोप निराधार हैं और कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया।

रिश्वत मांगने का आरोप, परिवार पर आर्थिक संकट

जगभान का कहना है कि उन्हें ड्यूटी पर वापस लेने के बदले 40 से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है, जिसे देने में वह असमर्थ हैं। चार महीने से ड्यूटी से बाहर होने के कारण उनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। बच्चों की पढ़ाई और घर चलाना भी मुश्किल हो गया है।

प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग

होमगार्ड का आरोप है कि यह सब एक साजिश के तहत किया गया है, जिससे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा सके और रिश्वत देने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, उन्हें ड्यूटी पर बहाल किया जाए और उनका रोका गया वेतन भी दिया जाए। साथ ही जिला कमांडेंट पर भी सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन अगर होमगार्ड के आरोपों में सच्चाई पाई जाती है, तो यह न केवल प्रशासनिक लापरवाही का मामला होगा, बल्कि भ्रष्टाचार और उत्पीड़न का गंभीर उदाहरण भी बन सकता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!