TRENDING TAGS :
Mahoba News: दीपावली से पहले महोबा पुलिस ने बाजारों में पैदल गश्त एवं जनता से संवाद बढ़ाया
Mahoba News: महोबा में दीपावली से पहले पुलिस ने बाजारों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और नागरिकों से संवाद किया
दीपावली से पहले महोबा पुलिस ने बाजारों में पैदल गश्त एवं जनता से संवाद बढ़ाया (photo: social media )
Mahoba News: महोबा जिले में आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार, एसडीएम शिवध्यान पांडेय और शहर कोतवाल मनीष पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने मुख्य बाजार, सर्राफा बाजार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान व्यापारियों, राहगीरों, महिलाओं और बच्चों से बातचीत कर उनके सुझाव और शिकायतें सुनी गई।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पैदल गश्त का उद्देश्य आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है। प्रभारी पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने कहा कि इस दौरान पुलिस की उपस्थिति दिखाई देने से लोग सुरक्षित महसूस करेंगे और बाजार में कोई भी असामाजिक घटना घटित न हो। उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली के समय ज्वेलर्स और व्यापारियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोग निश्चिंत होकर अपनी खरीदारी कर सकें।
नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की पहल की सराहना की
भ्रमण के दौरान आम नागरिकों ने पुलिस प्रशासन की पहल की सराहना की और हाथ जोड़कर धन्यवाद जताया। उन्होंने बताया कि पैदल गश्त के साथ-साथ आम लोगों से संवाद भी स्थापित किया जा रहा है ताकि उनकी समस्याओं और सुझावों को तुरंत ध्यान में लिया जा सके। इस तरह की सतर्कता और प्रभावी निगरानी से महोबा में दीपावली का त्योहार सुरक्षित और आनंदमय वातावरण में मनाया जा सकेगा। पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले बाजारों में सावधानी बरतें और सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!