Advertisement
TRENDING TAGS :
Mahoba News: महोबा में शुरू हुआ 10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला, एमएलसी सेंगर ने किया शुभारंभ
Mahoba News: महोबा में “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत 10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेले की शुरुआत हुई। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने मेले का शुभारंभ कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया।
Mahoba News
Mahoba News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोबा जनपद में 10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला शुरू हुआ। महोबा स्थित मैदान में आयोजित इस मेले का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर ने फीता काटकर किया। उन्होंने मेले में प्रदर्शित स्थानीय उत्पादों का अवलोकन किया और कहा कि स्वदेशी अपनाना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है।
मेले में जनपद महोबा के साथ ही आसपास के जिलों के कारीगरों और स्वदेशी उत्पाद निर्माताओं ने अपने स्टॉल लगाए हैं। यहां स्थानीय रूप से तैयार वस्त्र, हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन, खाद्य सामग्री और घरेलू उपयोग की वस्तुएं प्रदर्शित की गई हैं। दीपावली से पहले यह मेला लोगों को स्थानीय उत्पादों की खरीदारी का सुनहरा अवसर दे रहा है।
एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए स्वदेशी उत्पादों को अपनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दैनिक उपयोग की वस्तुएं स्थानीय उत्पादकों से खरीदें, ताकि उन्हें उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।इस अवसर पर अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। मेला प्रबंधन ने बताया कि स्वदेशी उत्पादों की बिक्री और प्रचार के लिए पूरे 10 दिन तक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को नई गति मिल सके।
1 / 4
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोबा जनपद में आयोजित होने वाला 10 दिवसीय यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला किस प्रकार का आयोजन है ? -
See Source Article Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!