TRENDING TAGS :
Mahoba News: महोबा में खदान हादसा: दो मजदूरों की मौत, दो घायल
Mahoba News: महोबा के पसवारा गांव में खदान हादसे में दो मजदूरों की मौत और दो घायल।
महोबा में खदान हादसा: दो मजदूरों की मौत, दो घायल (Photo- Newstrack)
Mahoba News: महोबा जनपद के पसवारा गांव स्थित पहाड़ खंड संख्या चार, अराजी संख्या 791, रकबा 4 हेक्टेयर पर चल रहे खनन कार्य के दौरान रविवार बड़ा हादसा हो गया। इस पट्टे का संचालन केशवबाबू शिवहरे करता है, जो पवन कुमारी के नाम दर्ज है। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल, आपको बता दें कि मकरबई गांव निवासी 38 वर्षीय सलीम अपने चचेरे भाई 35 वर्षीय हसन के साथ अन्य मजदूरों के साथ पहाड़ पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान 21 वर्षीय शिवम निवासी बमरारा और 35 वर्षीय नारायण सिंह भी वहां मौजूद थे।
खनन कार्य के लिए पहाड़ में विस्फोटक सामग्री लगाई गई थी। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से विस्फोटक सामग्री में ब्लास्ट हो गया। धमाके के बाद भारी चट्टानें टूटकर मजदूरों पर गिर पड़ीं। इस दर्दनाक हादसे में सलीम और नारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हसन और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। हादसे के बाद खदान संचालक सहित जिम्मेदार लोग वहां से फरार बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर हसन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि खदानों में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से काम कराया जाता है। यही वजह है कि आए दिन मजदूरों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि ब्लास्टिंग के समय वे डर के साए में रहते हैं। मृतकों के परिजनों ने खदान संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और आर्थिक मदद की मांग की है।
हादसे की सूचना पर दो थानों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम शिवध्यान पांडे ने बताया कि शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातम का माहौल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!