Mainpuri News: फोन पर कहासुनी के बाद महिला ने हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़कर किया हंगामा

Mainpuri News: बताया जा रहा है कि शिखा की बुआ से फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।

Ashraf Ansari
Published on: 15 Sept 2025 12:57 PM IST
Mainpuri News
X

Mainpuri News

Mainpuri News: जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी बुआ से फोन पर हुई कहासुनी के बाद इतना गुस्सा किया कि सीधे घर से निकलकर हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गई। इस घटना को देखने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग हैरान रह गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामला बेवर थाना क्षेत्र के गांव अहंकारीपुर का है, जहां रहने वाली महिला शिखा ने रविवार को इस घटना को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, घटना किशनी क्षेत्र के धर्मगनदपुर के पास की है। बताया जा रहा है कि शिखा की बुआ से फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बहस के बाद शिखा गुस्से में घर से बाहर निकल पड़ी और सीधा हाईटेंशन लाइन के खंभे पर जा चढ़ी। आसपास के ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, वह ऊपर तक पहुंच चुकी थी। अचानक हुई इस घटना से लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही कुसमरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला से नीचे उतरने के लिए काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की। शिखा ने पुलिस को बताया कि उसकी बुआ ने फोन पर उससे बहुत बुरा व्यवहार किया था, जिसकी वजह से वह नाराज होकर यह कदम उठाने पर मजबूर हो गई। चौकी इंचार्ज सुग्रीव सिंह ने करीब एक घंटे तक लगातार प्रयास किया और आखिरकार शिखा को शांत कराया गया। काफी मशक्कत के बाद महिला नीचे उतरने के लिए तैयार हुई।

पुलिस पूछताछ में शिखा ने बताया कि उसकी शादी को सात साल हो चुके हैं और वह दो बच्चों की मां है। गुस्से में आकर उसने यह कदम उठाया, लेकिन उसका मकसद खुद को नुकसान पहुंचाना नहीं था। पुलिस ने महिला को समझाया और फिर उसके परिजनों को थाने बुलाकर स्थिति से अवगत कराया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!