TRENDING TAGS :
Mainpuri News: अपहरण की सूचना निकली झूठी, प्रेम प्रसंग का मामला निकला बाहर
Mainpuri News: परिवार की ओर से दी गई जानकारी के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की।
अपहरण की सूचना निकली झूठी (photo: social media )
Mainpuri News: मैनपुरी जिले के घिरौर थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया था जब एक बीएससी छात्रा के कथित अपहरण की सूचना क्षेत्र में फैल गई। बताया गया कि दिनदहाड़े कार सवार बदमाश छात्रा को अगवा कर ले गए हैं। इस सूचना ने इलाके में सनसनी फैला दी और पुलिस प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। परिवार की ओर से दी गई जानकारी के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि, कुछ ही घंटे की तफ्तीश के बाद जो सच्चाई सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया।
दरअसल, पूरा मामला अपहरण का नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग का निकला। पुलिस जांच में साफ हुआ कि छात्रा अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ बाइक पर गई थी। छोटी बहन द्वारा घबराहट में दी गई स्कॉर्पियो कार से अपहरण की सूचना गलत निकली। इस भ्रामक सूचना ने पूरे इलाके को बेवजह दहशत में डाल दिया।
प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे
सूचना मिलते ही सीओ घिरौर सचिदानंद और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज की बारीकी से पड़ताल करने पर पता चला कि छात्रा अपहरण का शिकार नहीं हुई थी बल्कि वह अपने प्रेमी के साथ ही गई थी। पुलिस ने महज कुछ घंटे के भीतर पूरे मामले से पर्दा हटा दिया। फिलहाल पुलिस ने छात्रा और उसके प्रेमी दोनों को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा की छोटी बहन ने अनजाने में गलत जानकारी दी थी, जिसकी वजह से अपहरण का मामला सामने आया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि पुलिस को किसी भी तरीके की गलत सूचना न दें। गलत सूचना देने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!