TRENDING TAGS :
Aligarh News: विद्युत ट्रांसफार्मर पर तारों के मकड़जाल से दहशत में परिवार
Aligarh News: पीड़ित परिवार का कहना है कि हर बार बारिश शुरू होते ही समस्याएं और भय का माहौल घर में पनपने लगता है।
Aligarh News
Aligarh News: क्वार्सी थाना क्षेत्र के वहीद नगर में एक मकान के आधे हिस्से के अंदर और आधे के बाहर लगे ट्रांसफार्मर और उसके ऊपर से गुजरते विद्युत तारों के मकड़जाल के कारण परिवार दहशत में जीवन जीने को मजबूर है।मकान स्वामी महिला नूर बानो ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह ट्रांसफार्मर लंबे समय से उनके घर के बाहर लगा हुआ है। इसे हटवाने के लिए कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बरसात के मौसम में घर की दीवारों में करंट आ जाता है, जिससे परिवार हर समय जान के खतरे से जूझ रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि हर बार बारिश शुरू होते ही समस्याएं और भय का माहौल घर में पनपने लगता है। कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की गई, लेकिन न तो ट्रांसफार्मर हटाया गया और न ही कोई सुधारात्मक कदम उठाया गया।
ऐसा प्रतीत होता है कि विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। परिवार चारों तरफ से मौत के खतरे से घिरा हुआ है। बाथरूम में नहाने तक से डर लगता है। ट्रांसफार्मर अब परिवार के लिए मौत का पर्याय बन चुका है।फिलहाल पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। सवाल यह है कि विद्युत विभाग और प्रशासन कब कुंभकर्णी नींद से जागेंगे और इस परिवार को दहशत से कब मुक्ति मिलेगी?फिलहाल, संकट और डर के बादल इस परिवार पर मंडरा रहे हैं और पूरा परिवार भय के साये में जीवन यापन कर रहा हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge