TRENDING TAGS :
Mainpuri:ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए मांगी 5 हजार की रिश्वत, लाइनमैन बर्खास्त, पेट्रोलमैन जेल भेजा गया
Mainpuri: संविदा लाइनमैन अर्जुन ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए उससे 5 हजार रुपये की मांग की और साफ कह दिया कि बिना पैसे दिए काम नहीं होगा।
Mainpuri news
Mainpuri News: जनपद के बिछवां थाना क्षेत्र से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक किसान से ट्रांसफॉर्मर बदलने के नाम पर 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। मामला उजागर होने के बाद विद्युत विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए संलिप्त संविदा लाइनमैन अर्जुन और पेट्रोलमैन जितेंद्र को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। वहीं, एंटी करप्शन विभाग की कार्रवाई में रंगेहाथ पकड़े गए पेट्रोलमैन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि लाइनमैन अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस पूरे प्रकरण से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और किसानों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, 4 सितंबर 2025 को एक किसान ने एंटी करप्शन विभाग से शिकायत की थी। किसान का आरोप था कि उसका ट्यूबवेल ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था और शिकायत करने के बावजूद उच्चाधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बीच संविदा लाइनमैन अर्जुन ने ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए उससे 5 हजार रुपये की मांग की और साफ कह दिया कि बिना पैसे दिए काम नहीं होगा।
शिकायत की जांच के दौरान आरोप सही पाए गए तो एंटी करप्शन विभाग ने ट्रैप टीम गठित की। तय योजना के तहत पेट्रोलमैन जितेंद्र, लाइनमैन अर्जुन की गैरमौजूदगी में रिश्वत लेने किसान के पास पहुंचा। जैसे ही जितेंद्र ने पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में जितेंद्र ने खुलासा किया कि वह यह रिश्वत लाइनमैन अर्जुन के कहने पर ले रहा था।
गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन टीम ने जितेंद्र को मेरठ स्थित रिमांड कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बीच, लाइनमैन अर्जुन फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। विद्युत विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, ग्रामीण किसानों ने भी इस कार्रवाई पर राहत की सांस ली है और उम्मीद जताई है कि ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठते रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!