Mainpuri: कंटेनर से 46 पेटी अवैध शराब बरामद, चालक अरेस्ट

Mainpuri पुलिस ने घिरौर क्षेत्र में कंटेनर से 46 पेटी अवैध शराब पकड़ी, आरोपी चालक गिरफ्तार, खेप अरुणाचल से बिहार ले जाई जा रही थी।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Aug 2025 6:13 PM IST
Mainpuri: कंटेनर से 46 पेटी अवैध शराब बरामद, चालक अरेस्ट
X

मैनपुरी अवैध शराब

Mainpuri: जिले के घिरौर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने शिकोहाबाद से घिरौर की तरफ आ रहे एक कैंटर कंटेनर को रोककर चेकिंग की। तलाशी में कंटेनर में छुपाकर रखी गई 46 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से कंटेनर चालक राजेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया।

कंटेनर की तलाशी के दौरान शराब की पेटियां सामान के पीछे छिपाकर रखी गई थीं। बरामद शराब में दो तरह की ब्रांड शामिल थीं—क्रेट व्हिस्की और क्रेजी रोमियो व्हिस्की। खास बात यह रही कि पेटियों पर 'सेल फॉर अरुणाचल प्रदेश' लिखा हुआ था, जो दर्शाता है कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश से लाई गई थी। पुलिस ने तत्काल कंटेनर को कब्जे में लेते हुए चालक को थाने ले जाकर पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपी चालक राजेश राठौर ने बताया कि वह कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अग्रवाल का रहने वाला है। आर्थिक तंगी के कारण वह अवैध शराब की तस्करी में शामिल हो गया था। उसने स्वीकार किया कि वह अरुणाचल प्रदेश से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करता था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इस काम में संलिप्त था और इस बार भी वह खेप बिहार ले जाने की फिराक में था।

सीओ घिरौर ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में की जा रही रूटीन चेकिंग के दौरान यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओ में हड़कंप मच गया।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!