TRENDING TAGS :
लखनऊ के पॉश इलाके में चल रहे अवैध हुक्का बार का पर्दाफाश! 25 हुक्के की बरामदगी के साथ 32 गिरफ्तार, संचालक फरार
Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज सेक्टर बी में पुलिस ने ‘कोको आइकन कैफे’ पर छापा मारकर अवैध हुक्का बार का पर्दाफाश किया। मौके से 25 हुक्के और नशीले फ्लेवर जब्त किए गए। 32 युवक गिरफ्तार हुए, जिनमें छात्र और नौकरीपेशा शामिल हैं। संचालक मौके से फरार हैं। मामला तंबाकू अधिनियम के तहत दर्ज हुआ है।
Lucknow Illegal Hookah Bar Busted 32 Arrested in Raid on Coco Icon Cafe
Lucknow News: लखनऊ के अलीगंज स्थित सेक्टर बी में पुलिस ने शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात एक अवैध हुक्का बार का भंडाफोड़ किया। 'कोको आइकन कैफे' नाम से चल रहे इस हुक्का बार में बिना लाइसेंस के नशीले फ्लेवर वाले हुक्के परोसे जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर छापा मारते हुए पुलिस ने मौके से 25 चालू हुक्के बरामद किए और 32 युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं, संचालक संदीप और अलीम मौके से फरार हो गए। गिरफ़्तार युवकों में स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा और दुकानदार शामिल हैं। पुलिस ने तंबाकू अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई शहर के युवा वर्ग में नशे के बढ़ते प्रभाव और सोशल पार्टी कल्चर के खतरनाक पहलू को उजागर करती है।
बिना लाइसेंस के चल रहा था हुक्का बार, पुलिस की टीम ने मारा छापा
शनिवार की देर रात जब थाना अलीगंज की पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी, तभी राधेलाल स्वीट हाउस के पास उन्हें मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि कोको आइकन कैफे में अवैध रूप से हुक्का बार संचालित हो रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापा मारा, तो अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था। कैफे के अंदर 25 हुक्के चालू हालत में पाए गए, जिनमें पाइप और नशीले फ्लेवर भरे हुए थे। संचालकों से लाइसेंस या कोई वैध दस्तावेज मांगे गए लेकिन वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए। मौके पर मौजूद युवक बेखौफ होकर हुक्का पीते मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
नशे का अड्डा बन चुका था कैफे, सोशल पार्टी के नाम पर चल रहा था खेल
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ‘कोको आइकन कैफे’ को एक सामान्य कैफे के रूप में प्रचारित किया गया था, लेकिन अंदर ही अंदर यह युवाओं का नशे का अड्डा बन चुका था। सोशल पार्टी और बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर यहां छात्रों और युवा नौकरीपेशा वर्ग को आकर्षित किया जाता था। कैफे में हुक्का पीने के लिए प्रति व्यक्ति 500 से 1000 रुपये तक वसूले जाते थे। संचालक संदीप और अलीम यह दावा करते थे कि उनके पास हुक्का सर्व करने का वैध लाइसेंस है, जबकि हकीकत में यह पूर्णतः अवैध था। युवाओं को नशे की लत लगाने का यह सुनियोजित जाल था।
32 गिरफ्तार, हुक्का जब्त, संचालकों की तलाश जारी
पुलिस ने इस छापेमारी में कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें गोपालगंज (बिहार), लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई और लखनऊ के युवक शामिल हैं। अधिकतर आरोपी 18 से 25 वर्ष की आयु के हैं, जिनमें छात्र, प्राइवेट कर्मचारी और दुकानदार शामिल हैं। बरामद हुक्कों की संख्या 25 है, जिन्हें चालू हालत में पाइप और फ्लेवर समेत जब्त किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 4/25 तंबाकू उत्पाद निषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इस हाई-प्रोफाइल कैफे के मालिक संदीप और अलीम की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। यह कार्रवाई नशा कारोबार पर एक कड़ा संदेश है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!