Mainpuri News: अवैध मीट की दुकानों पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानदार मौके से फरार

Mainpuri News: जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के. पाठक ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुरावली में बिना पंजीकरण के मीट की दुकानें चल रही हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 23 Aug 2025 1:58 PM IST
Mainpuri News
X

Mainpuri News

Mainpuri News: जनपद के कुरावली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही मीट की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद खाद्य विभाग की टीम ने सिरसा रोड स्थित दुकानों पर छापेमारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर मौके से भाग निकले। टीम को मौके पर ऐसे कई दुकानें मिलीं, जिन्हें बिना वैध लाइसेंस और पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था। विभागीय अधिकारियों ने इसे गंभीर मामला मानते हुए तुरंत कार्रवाई की और नियम तोड़ने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के. पाठक ने बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुरावली में बिना पंजीकरण के मीट की दुकानें चल रही हैं। इन दुकानों से न केवल अवैध व्यापार हो रहा था बल्कि स्वच्छता और सुरक्षा मानकों की भी अनदेखी की जा रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने विशेष टीम गठित की और मौके पर जांच कराई। जांच में कई दुकानें अवैध पाई गईं। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया बिना लाइसेंस और पंजीकरण के मीट की दुकान चलाना पूरी तरह अवैध है। इस तरह का कारोबार न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि आम जनता की सेहत के लिए भी खतरा पैदा करता है। टीम ने अवैध दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान देखने को मिला कि टीम के पहुंचते ही कई दुकानदार घबराकर दुकानें बंद करके मौके से भाग खड़े हुए। वहीं, जो दुकानदार मौके पर मिले और जिनके पास पंजीकरण नहीं था, उन्हें विभाग ने नोटिस थमाया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी दुकानें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी मीट की दुकान को संचालन की अनुमति नहीं होगी। खाद्य विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध मीट की दुकान या खाद्य सामग्री से जुड़ी अन्य गड़बड़ियां दिखाई दें तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और अवैध व्यापार पर रोक लगाई जा सके।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!