TRENDING TAGS :
Mainpuri News: शराब चोरी के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
Mainpuri News: मैनपुरी में शराब चोरी के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। एक आरोपी घायल अवस्था में पकड़ा गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद किए हैं।
Mainpuri News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और शराब चोरी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल अवस्था में पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में शराब, हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शिशुपाल पुत्र गोकुलपुर, निवासी कुरावली, जनपद मैनपुरी का रहने वाला है। 18 अगस्त की रात पुलिस पावर हाउस के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मैनपुरी की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी गुरुकुल आरोग्य मंदिर की तरफ लिंक रोड पर भाग गए और उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शिशुपाल के पैर में लग गई और उसकी बाइक गिर गई। मौके का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी अभिषेक अंधेरे में भाग निकला।
पुलिस ने घायल शिशुपाल को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो बोरियों में अंग्रेजी शराब की बोतलें, बीयर, एक तमंचा (315 बोर), दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 1 अगस्त को उसने अपने साथी अभिषेक के साथ मिलकर विधरई के शराब ठेके से चोरी की थी।
घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल, मैनपुरी में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार आरोपी अभिषेक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से पुलिस को शराब चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, ताकि जिले में चोरी और तस्करी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!