TRENDING TAGS :
Mainpuri News: अधूरी मंडी व्यवस्था से जूझते किसान और व्यापारी, डिंपल यादव ने डीएम को लिखा पत्र
मंडी की खराब व्यवस्था से मैनपुरी के किसानों व व्यापारियों को भारी परेशानी, अधूरी हविलिया मंडी निर्माण से राहत की उम्मीद।
Mainpuri News: मै़नपुरी जिले की मंडियों की बदहाल व्यवस्था किसानों और व्यापारियों के लिए लगातार बड़ी समस्या बनी हुई है। मंडी तक पहुंचने का मार्ग संकरा और असुविधाजनक होने से किसानों व व्यापारियों को माल लाने-ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अधिग्रहीत भूमि के आसपास अवैध निर्माण, रेस्टोरेंट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी तेजी से खड़े हो गए हैं, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। मै़नपुरी लहसुन उत्पादन में प्रदेश में पहले स्थान पर है। आलू, धान और गेहूं में भी यह जिला अग्रणी है। इसके बावजूद अधूरी मंडी व्यवस्था किसानों के लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है। बीते साल समय पर फसल न बिकने और आगजनी की घटनाओं से किसानों को करीब 60-70 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था।
बता दें यह मुद्दा हाल ही में 28 अगस्त 2025 को हुई दिशा बैठक में भी प्रमुखता से उठाया गया। बैठक में सर्वसम्मति से मंडी निर्माण को शीघ्र पूर्ण कराने की अनुशंसा की गई। स्थानीय किसानों और व्यापारियों का कहना है कि यदि करहल क्षेत्र में बन रही हविलिया मंडी का निर्माण कार्य प्राथमिकता पर पूरा कराया जाए, तो इससे न केवल किसानों को राहत मिलेगी बल्कि जिले के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
गौरतलब है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (कट नं. 104) के पास करहल क्षेत्र में बन रही हविलिया मंडी का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। समाजवादी पार्टी की सरकार में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो सका, जिससे किसानों और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्तमान में मंडी का क्षेत्रफल बेहद सीमित है। फिलहाल लगभग 125 पक्के आढ़ती, 200 कच्चे आढ़ती, 50 सब्जी के पक्के आढ़ती और 150 सब्जी के कच्चे आढ़ती यहां कार्यरत हैं। लेकिन पक्की दुकानों की संख्या मात्र 35 ही है। सीजन में किसानों और व्यापारियों की संख्या बढ़ने पर अव्यवस्था फैल जाती है और माल बेचने में दिक्कत आती है।
किसानों और व्यापारियों की एकजुट मांग है कि अधूरी पड़ी हविलिया मंडी का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि कृषि व्यापार सुचारु रूप से चल सके और किसानों को उनके परिश्रम का उचित मूल्य समय पर मिल सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!