TRENDING TAGS :
Mainpuri News: सपा सांसद डिंपल यादव की मेहनत लाई रंग, मैनपुरी होकर चलेगी वातानुकूलित स्पेशल ट्रेनें
Mainpuri News: रेलवे ने जानकारी दी है कि मुंबई सेंट्रल से बनारस के बीच वातानुकूलित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09083) का संचालन मैनपुरी होकर किया जाएगा।
Mainpuri News
Mainpuri News: जिले में त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लोगों को बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद अब मैनपुरी होकर पहली बार इतने बड़े रूट की वातानुकूलित एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस फैसले से मैनपुरी के यात्रियों को अब अन्य शहरों तक पहुंचने के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। वे सीधे अपने गंतव्य तक आरामदायक सफर कर पाएंगे। जनपदवासियों ने रेलवे के इस निर्णय और सांसद डिंपल यादव के प्रयासों की सराहना की है। माना जा रहा है कि यह पहल मैनपुरी के यात्रियों के लिए ऐतिहासिक साबित होगी।
कई बड़े स्टेशनों तक पहुंचेगी ट्रेन
रेलवे ने जानकारी दी है कि मुंबई सेंट्रल से बनारस के बीच वातानुकूलित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09083) का संचालन मैनपुरी होकर किया जाएगा। यह ट्रेन 24 सितंबर, 1, 8, 15, 22, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को मुंबई से रवाना होगी। वहीं, वापसी में बनारस से गाड़ी संख्या 09084 का संचालन 19, 26 सितंबर, 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को किया जाएगा।
यात्री कम समय में लंबी दूरी का कर सकेंगे सफर
इस वातानुकूलित ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी एसी, दो द्वितीय श्रेणी एसी, छह तृतीय श्रेणी एसी और चार स्लीपर कोच शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, बड़ौदा से गोरखपुर तक चलने वाली एक अन्य स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 27 सितंबर से मैनपुरी होकर किया जाएगा। नई ट्रेन सेवाओं से मैनपुरी के निवासियों को गोरखपुर, बनारस, मुंबई और बड़ौदा जैसे बड़े शहरों तक की यात्रा बेहद सुगम और सुविधाजनक हो जाएगी। अब तक यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनें पकड़ने के लिए अन्य शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब वे सीधे मैनपुरी से ही सफर कर सकेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!