TRENDING TAGS :
Mathura News: आंवला सुल्तानपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, राहत सामग्री वितरित
Mathura News: बीडीओ नेहा रावत ने बाढ़ग्रस्त गांव का दौरा कर लोगों से बातचीत की, आटा-आलू और पानी की टंकियां भेजी गईं, बिजली समस्या जल्द हल करने का आश्वासन
Mathura News
Mathura News: फरह ब्लॉक के गांव आंवला सुल्तानपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का खंड विकास अधिकारी बीडीओ नेहा रावत ने दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर गांव की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत कर समस्याओं की जानकारी ली।खंड विकास अधिकारी नेहा रावत ने बताया कि गांव के प्रसिद्ध बालाजी मंदिर में इस समय कई श्रद्धालु और लाभार्थी मौजूद हैं। वहां पहुंचे लोगों की मदद के लिए प्रशासन की ओर से दो कट्टा आटा और एक बोरी आलू उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही पीने के पानी की सुविधा के लिए दो टैंक पानी भिजवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में अभी तीन और पानी के टैंक भेजे जा रहे हैं ताकि किसी को पानी की परेशानी न हो।
गांव के लोग बिजली कटौती से सबसे ज्यादा परेशान हैं। बिजली न होने की वजह से उन्हें पीने का पानी और जरूरी कामों में दिक्कत हो रही है। इस पर खंड विकास अधिकारी फरह ने आश्वासन दिया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कराई जाएगी।उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इस बाढ़ की स्थिति में विशेषकर छोटे बच्चों को पानी और गहरे इलाकों से दूर रखें। साथ ही साफ-सफाई का ध्यान रखने की सलाह भी दी, ताकि कोई बीमारी फैलने का खतरा न हो।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशासन लगातार गांव की स्थिति पर नजर रखे हुए है और जरूरत के हिसाब से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पानी की टंकियां और खाद्य सामग्री गांव में भेजी जाती रहेंगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से और अधिक राहत सामग्री उपलब्ध कराने और बिजली समस्या जल्द हल करने की मांग की। खंड विकास अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि किसी भी जरूरतमंद को मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!