TRENDING TAGS :
Mathura News: 54 साल बाद खुला बांके बिहारी मंदिर का खजाना
Mathura News: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में 54 साल बाद खजाने का कमरा खोला गया। सोने-चांदी के जेवर, कलश और बहुमूल्य वस्तुएं मिलने की पुष्टि।
Mathura News: वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में आज 54 साल बाद उस कमरे का ताला खोला गया, जिसमें खजाना रखा गया था। बताया जा रहा है कि यह खजाना करीब 160 साल पुराना है। इस कमरे में सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, सोने के कलश और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं रखी हुई हैं। खजाने वाले कमरे के कपाट शनिवार को खोले गए।
गर्भगृह के पास स्थित इस कमरे को खोलने से पहले मंदिर परिसर में दीपक जलाया गया और विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद प्रशासनिक और धार्मिक टीम के सदस्य अंदर गए।खजाना खोलने की प्रक्रिया में सिविल जज, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, सीओ वृंदावन, सीओ सदर समेत चारों गोस्वामी परिवारों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
वन विभाग की टीम भी मौके पर रही मौजूद
सभी लोगों ने सुरक्षा के मद्देनजर मास्क और दस्ताने पहनकर प्रवेश किया, क्योंकि यह कमरा पिछले 54 वर्षों से बंद था और अंदर जहरीले जीव-जंतु जैसे सांप-बिच्छू होने की आशंका थी। इसी कारण वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही, जिसमें स्नेक कैचर बुलाए गए थे।अभी तक की जांच में टीम को एक बक्सा और एक सोने का कलश मिला है। माना जा रहा है कि खजाने में कीमती रत्न, सोने-चांदी के बर्तन और प्राचीन वस्तुएं भी हो सकती हैं। कमरे की पूरी तलाशी प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है।यह खजाना बांके बिहारी मंदिर हाईपावर मैनेजमेंट कमेटी के आदेश पर खोला गया है। बताया जा रहा है कि इस खजाने से जुड़े कई रहस्य उजागर हो सकते हैं, जो वर्षों से लोगों की जिज्ञासा का विषय रहे हैं।
मंदिर प्रशासन ने कहा है कि जब तक पूरी जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक अंदर की वस्तुओं की गिनती और मूल्यांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!