TRENDING TAGS :
Mathura News : बांके बिहारी मंदिर खजाना घोटाला: दिनेश फलाहारी ने सीबीआई जांच की उठाई मांग
Mathura News : दिनेश फलाहारी महाराज ने बांके बिहारी मंदिर के तोशाखाना घोटाले पर सीबीआई जांच की मांग की, साधु संतों और भक्तों में आक्रोश
Mathura News : बांके बिहारी मंदिर के तोशाखाना (खजाना कक्ष) को खोले जाने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि खजाने के भीतर से आभूषणों के खाली डिब्बे, खाली संदूक और संपत्ति से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागज़ात गायब मिले हैं। इस घटना के बाद बृजवासियों में गहरा रोष व्याप्त है।श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर केस के मुख्य याचिकाकर्ता दिनेश फलाहारी महाराज ने इस पूरे प्रकरण पर नाराज़गी जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने मांग की है कि बांके बिहारी मंदिर के खजाने से जुड़ी इस संदिग्ध घटना की सीबीआई जांच कराई जाए।
दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि मंदिर में भक्तों, राजा-महाराजाओं और श्रद्धालुओं द्वारा हजारों करोड़ रुपये मूल्य के हीरे-जवाहरात, आभूषण, तथा चल-अचल संपत्तियां दान की गई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि हिंदुस्तान के सैकड़ों जनपदों से लेकर पाकिस्तान तक में मंदिर के नाम जमीनें दान की गई थीं, लेकिन अब उन संपत्तियों से संबंधित कई कागज़ात गायब हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि
इतने वर्षों बाद अचानक खजाना क्यों खोला गया?
कुछ लोगों ने खजाना खोलने का विरोध क्यों किया?
जो लोग उस समय मंदिर की व्यवस्था संभाल रहे थे, उनकी संपत्ति की जांच क्यों न हो?
फलाहारी महाराज ने कहा कि यदि सीबीआई जांच होती है, तो “दूध का दूध और पानी का पानी” अलग हो जाएगा। उनके पत्र से मंदिर की संपत्ति पर कब्जा जमाए कथित माफियाओं में हड़कंप मच गया है।आपको बता दें कि दिनेश फलाहारी महाराज वही संत हैं जिन्होंने तीन वर्ष पूर्व यह संकल्प लिया था कि जब तक मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि से मस्जिद नहीं हटेगी, तब तक वे भोजन नहीं करेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!