TRENDING TAGS :
Mathura News: सांसद निधि से दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण आज
Mathura News: मथुरा में दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण आज, सांसद निधि से सहायता
सांसद निधि से दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरण आज (photo: social media )
Mathura News: दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सांसद निधि/दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जनपद मथुरा के अंतर्गत 16 अक्टूबर 2025 को विकास खंड मथुरा में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी उपस्थित रहेंगी। उनके प्रयासों से जनपद मथुरा के अनेक दिव्यांगजन इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। सांसद निधि के माध्यम से यह योजना विशेष रूप से उन दिव्यांग नागरिकों के लिए है जो अपने पैरों पर खड़े होकर जीवनयापन करना चाहते हैं लेकिन शारीरिक अक्षमता के कारण असमर्थ हैं।
अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे
इस अवसर पर जिला अधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विशाल कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उस जनकल्याणकारी सोच का हिस्सा है, जिसमें समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस वितरण कार्यक्रम के तहत चयनित दिव्यांग लाभार्थियों को उन्नत तकनीक की मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलें निःशुल्क प्रदान की जाएंगी, जिससे वे आसानी से आवागमन कर सकें और अपनी आजीविका को सशक्त बना सकें। इस पहल से मथुरा जिले में दिव्यांगजनों के जीवन में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!