Mathura News: गांव कारब में फायरिंग का वीडियो वायरल, प्रशासन की सख्ती पर उठे सवाल

Mathura News: मथुरा के गांव कारब में खुलेआम फायरिंग का वीडियो वायरल होने से हड़कंप। लोगों ने प्रशासन की सख्ती और कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल।

Amit Sharma
Published on: 21 Oct 2025 5:16 PM IST
Firing video from Mathuras Karab village goes viral, law questioned
X

गांव कारब में फायरिंग का वीडियो वायरल, प्रशासन की सख्ती पर उठे (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा। थाना महावन क्षेत्र अंतर्गत गांव कारब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति खुलेआम फायरिंग करता हुआ नजर आ रहा है। घटना के वायरल होते ही लोगों में चर्चा का विषय बन गई है कि आखिर अब कानून का भय क्यों नहीं रह गया है।

बताया जा रहा है कि वीडियो किसी निजी समारोह या खुशी के मौके का है, जहां कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे। आसपास खड़े लोग वीडियो बनाते रहे और देखते ही देखते यह क्लिप सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई।-

शासन-प्रशासन का डर खत्म

लोगों का कहना है कि अब ऐसे मामलों में शासन-प्रशासन का डर खत्म होता जा रहा है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र से फायरिंग के वीडियो सामने आ रहे हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई के अभाव में लोग बेखौफ होकर इस तरह के खतरनाक करतब करते रहते हैं।स्थानीय ग्रामीणों ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह की फायरिंग कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। कई बार हर्ष फायरिंग में निर्दोष लोग घायल हो चुके हैं।

अब देखना यह होगा कि वायरल वीडियो पर पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। क्या संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी या यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा यह देखने वाली बात होगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!