Mathura News: कॉर्नफ्लैक्स पैकेट से निकली छिपकली, संस्था ने की शिकायत

Mathura News: राधेश्याम गुप्ता इंटरप्राइजेज से मंगाए मोहन कॉर्नफ्लैक्स पैकेट में यशोदा मां को मरी हुई छिपकली मिली, बच्चों को दूध में डालते समय हुआ खुलासा।

Amit Sharma
Published on: 12 Sept 2025 11:10 PM IST (Updated on: 12 Sept 2025 11:16 PM IST)
X

Mathura News: मथुरा वात्सल्य ग्राम स्थित गोकुलम में बच्चे पारिवारिक व्यवस्था में रहते हैं । इस समय 14 परिवार हैं सभी परिवारों की भोजन की व्यवस्था अलग-अलग रहती है। आवश्यकता पड़ने पर खाद्य सामग्री परिवारों की आवश्यकता अनुसार मंगाई जाती हैऔर परिवारों को वितरण कर दी जाती है ।

अगस्त 2025 माह में राशन का सामान राधेश्याम गुप्ता इंटरप्राइजेज मथुरा से मगाया गया उसमें मोहन कॉर्नफ्लैक्स कंपनी के पैकेट परिवारों में दिए गए थे जो कि एक परिवार की यशोदा मां साथी ने पैकेट को खोलकर स्कूल जा रहे बच्चों के दूध में कॉर्नफलैक्स डालने को निकाला तो दो मुट्ठी दूध में डालने के बाद पैकिट में छिपकली का मरा हुआ बच्चा दिखाई दिया।देखते ही वह घबरा गई और सबसे पहले उन्होंने कॉर्नफ्लैक्स वाले दूध को फेंका ताकि उसका कोई सेवन न कर सके। इस प्रकार अनहोनी घटने से बच गई। पैकिट बंद सामान एवं ब्रांडेड कंपनियों पर आंख बंद कर कैसे भरोसा किया जा सकता है। खाद्य विभाग खुली वस्तुओं का तो परीक्षण कर लेता है किंतु पैकेट बन्द इन नामी - ग्रामी कंपनियों का क्या होगा।

कॉर्नफ्लैक्स के पैकेट से मृत छिपकली निकल आई

संस्था ने एफ.एस. एस. ए.आई. (फूड सेफ्टी एण्ड स्टैन्डर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया) उत्तर प्रदेश को शिकायत मेल कर दी है मथुरा के वात्सल्य ग्राम गोकुलम में बच्चों को दिए गए कॉर्नफ्लैक्स के पैकेट से मृत छिपकली निकल आई। यशोदा मां ने समय रहते दूध फेंककर बच्चों को खाने से रोक दिया। संस्था ने मामले की शिकायत एफएसएसएआई उत्तर प्रदेश को भेज दी है। पैक्ड ब्रांडेड सामान पर भी सवाल खड़े हुए हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!