TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में 80 सैम बच्चों को रेडक्रॉस ने बांटी पोषण किट, कुपोषण हटाने का प्रयास
Chitrakoot News: चित्रकूट के मानिकपुर में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 80 सैम बच्चों को पोषण किट वितरित की गई। उद्देश्य है बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाकर कुपोषण से मुक्त करना।
Chitrakoot News
Chitrakoot News: संभव अभियान 5.0 एवं राष्ट्रीय पोषण माह (सितंबर) के अंतर्गत विकासखंड सभागार मानिकपुर में रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. तनुषा टी.आर. ने मानिकपुर के विभिन्न ग्रामों से आए 80 सैम (गंभीर रूप से कुपोषित) बच्चों को पोषण किट वितरित की।जानकारी दी गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाकर बच्चों का वजन, लंबाई और ऊंचाई की जांच की गई।जांच के आधार पर सैम श्रेणी में चिन्हित बच्चों को पहले मैम (मध्यम रूप से कुपोषित) और फिर सामान्य श्रेणी में लाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ आए 80 सैम बच्चों को पोषण किट के साथ स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा दी गई तथा आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।जिला कार्यक्रम अधिकारी पी.डी. विश्वकर्मा ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। रेडक्रॉस सोसाइटी की सचिव एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ. तनुषा टी.आर. ने बच्चों के पोषण, बीमारियों से बचाव, खान-पान, स्वच्छता आदि विषयों पर लाभार्थियों से संवाद किया।उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को प्रथम तिमाही में ही एएनएम या आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण अवश्य करा लेना चाहिए। आयरन, कैल्शियम आदि का सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार करना चाहिए।
बच्चे के जन्म के तुरंत बाद पहले घंटे में कोलस्ट्रम फीडिंग (पहला दूध) देना आवश्यक है। जन्म के बाद 6 माह तक केवल मां का दूध देना चाहिए। इसके बाद मां के दूध के साथ घर का बना हुआ पौष्टिक आहार देना शुरू करना चाहिए।उन्होंने हरी पत्तेदार सब्जियों, प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों तथा सहजन के विभिन्न प्रकारों के उपयोग और उनके फायदों की जानकारी भी दी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मानिकपुर मोहम्मद जसीम, खंड विकास अधिकारी मानिकपुर, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी (शहर, पहाड़ी, मानिकपुर), मुख्य सेविका, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!