TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा की मिट्टी से सजी धारावाहिक ‘बिन्दी’ आज से कलर्स पर
Mathura News: मथुरा में शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए कहा कि ब्रजवासियों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उन्हें काफी मदद मिली, खासकर बारिश के दिनों में।
मथुरा की संस्कृति से सजी मां-बेटी की कहानी ‘बिन्दी’ कलर्स पर शुरू (photo: social media )
Mathura News: मथुरा की पावन भूमि पर शूट हुआ नया टीवी शो ‘बिन्दी’ आज से कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा। यह शो रोजाना रात 8:30 बजे दिखाया जाएगा। ‘स्ट्रीटलैम्प बीहाइव कलैक्टिव एलएलपी’ के बैनर तले बने इस शो की कहानी मथुरा पर आधारित है। शो के निर्माता सौरभ तिवारी, पाल्की मल्होत्रा, आनंद सिंह, समीर रेडिज और डैनिश मंसूरी हैं। इन्होंने मथुरा में शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए कहा कि ब्रजवासियों और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से उन्हें काफी मदद मिली, खासकर बारिश के दिनों में। उन्होंने कहा कि मथुरा में काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात थी। निर्माताओं ने ब्रजवासियों से शो को देखने और अपना प्यार देने की अपील की, साथ ही उम्मीद जताई कि यह धारावाहिक दिलों को छू जाएगा।
‘बिन्दी’ टीवी सीरियल की टीम ने मथुरा के कई प्रमुख स्थानों पर शूटिंग की, जिनमें श्रीकृष्ण जन्मभूमि, विश्राम घाट, द्वारकाधीश मंदिर, कुसुम सरोवर, गोवर्धन पर्वत, बरसाना, गोकुल और नंदगांव शामिल हैं। इस शो में मथुरा और ब्रज की संस्कृति को जीवंत करने के लिए कई स्थानीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी मौका दिया गया है। ब्रज कलाकार दुर्गी भैया और पत्रकार दिनेश सिंह तरकर भी इस शो का हिस्सा हैं।
मां काजल और बेटी बिन्दी के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित
यह शो मां काजल और बेटी बिन्दी के भावनात्मक रिश्ते पर आधारित है। इसमें राधिका मुथुकुमार, कुशाल आहूजा, सांची भोयर, मानव गोहिल और अचिंत कौर जैसे जाने-माने कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। ‘बिन्दी’ पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों को ब्रजभूमि की आस्था और परंपराओं के साथ जोड़कर पेश करेगा।
मथुरा में शूट हुआ यह नया टीवी शो ‘बिन्दी’ कलर्स चैनल पर रोजाना रात 8:30 बजे प्रसारित होगा। शो की कहानी मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित है और इसमें ब्रज संस्कृति की झलक मिलेगी। श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर, कुसुम सरोवर सहित कई स्थलों पर शूटिंग हुई है। इसमें स्थानीय कलाकार दुर्गी भैया और पत्रकार दिनेश सिंह तरकर भी नजर आएंगे। निर्माताओं ने दर्शकों से शो को प्यार देने की अपील की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!