TRENDING TAGS :
Mathura News: सब्ज़ी मंडी में तिरंगे का अपमान, व्यापारी गिरफ्तार
Mathura News: घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शह मंत्री नगर चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और व्यापारी को समझाने की कोशिश की।
Mathura News
Mathura News: जनपद मथुरा की सबसे बड़ी अनाज मंडी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सब्ज़ी व्यापारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि व्यापारी ने तिरंगे झंडे में सब्ज़ियां बांधकर खुलेआम बिक्री शुरू कर दी थी, जिससे स्थानीय लोगों और अन्य व्यापारियों में रोष फैल गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शह मंत्री नगर चंद्रशेखर मौके पर पहुंचे और व्यापारी को समझाने की कोशिश की। चंद्रशेखर ने बताया कि तिरंगा सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि हमारे देश की आन-बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने व्यापारी को चेतावनी दी कि इस प्रकार का कृत्य राष्ट्रीय प्रतीक अपमान अधिनियम 1971 के अंतर्गत एक दंडनीय अपराध है।
जब व्यापारी ने चेतावनी को नजरअंदाज किया और अपने कार्य को जारी रखा, तो चंद्रशेखर ने तत्परता दिखाते हुए 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मंडी समिति चौकी से पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी व्यापारी को हिरासत में लेकर थाना हाईवे ले गई। चंद्रशेखर द्वारा तहरीर दे दी गई है थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय प्रतीक अपमान अधिनियम की धाराओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।तिरंगा हमारे देश की पहचान है। उसका अपमान हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। कानून के तहत जो भी उचित कार्रवाई होगी, वो की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!