TRENDING TAGS :
Mathura News: मंत्री विजय शंकर तिवारी ने किए श्री बांके बिहारी जी के दर्शन, कहा- 'अलौकिक होती है दिव्य अनुभूति'
Mathura News: मंत्री विजय शंकर तिवारी जी ने कहा कि बार-बार जितनी बार आप दर्शन करते हैं, तो दिव्य अनुभूति होती ही होती है। बहुत सहज दर्शन हुए। दिव्य दर्शन हुए। और स्वाभाविक है कि देश समाज और राष्ट्र के लिए जब आप काम करते हैं तो एक ऊर्जा हर व्यक्ति को चाहिए होती है।
Mathura News: भगवान श्री कृष्ण के भक्तों के लिए वृंदावन स्वर्ग से कम नहीं है। बांके बिहारी जी का दर्शन करने उत्तर प्रदेश से ही नहीं बल्कि देश और विदेश के कोने- कोने से भक्तों का हुजूम हर साल उमड़ता है। बांके बिहारी जी का आशीर्वाद पाने की इच्छा हर व्यक्ति को होती है। वृंदावन श्री कृष्ण भगवान के बाल लीलाओं के लिए भी जाना जाता है।
बांके बिहारी जी का दर्शन करके अलौकिक दिव्य अनुभूति जैसी लगी- विजय शंकर तिवारी
इसी अभिलाषा के साथ विश्व हिन्दू परिषद के अखिल भारतीय प्रचार प्रसार प्रमुख एवं केंद्रीय सह मंत्री विजय शंकर तिवारी, श्री धाम वृंदावन दर्शन करने सपरिवार पहुंचे। उन्होंने श्री ठाकुरजी के दर्शनों के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज बिहारीजी के दिव्य दर्शन का मुझे अवसर मिला। उन्होंने बताया कि जैसे ही मैंने मंदिर में प्रवेश किया और बांके बिहारी जी प्रतिमा के सामने मैं पहुंचा तो मुझे एक अलौकिक दिव्य अनुभूति जैसी लगी।
दिव्य दर्शनों से ऊर्जा प्राप्त होती है- विजय शंकर तिवारी
मंत्री विजय शंकर तिवारी जी ने कहा कि बार-बार जितनी बार आप दर्शन करते हैं, तो दिव्य अनुभूति होती ही होती है। बहुत सहज दर्शन हुए। दिव्य दर्शन हुए। और स्वाभाविक है कि देश समाज और राष्ट्र के लिए जब आप काम करते हैं तो एक ऊर्जा हर व्यक्ति को चाहिए होती है। दिव्य दर्शनों से ऊर्जा प्राप्त होती है। ऐसी ही अलौकिक दिव्य ऊर्जा मैं बिहारीजी के दर्शन करके लेकर जा रहा हूँ।
विजय शंकर तिवारी जी ने सपरिवार किया बांके बिहारी जी का दर्शन
मंत्री विजय शंकर तिवारी जी ने कहा कि सपरिवार आया था। पूरा परिवार हमारा इसमें सम्मिलित था और सबने ऐसी दिव्य ऊर्जा प्राप्त की और दर्शन किए। इस अवसर पर बजरंगदल मथुरा महानगर के सह संयोजक वत्सल भाटिया, वृंदावन के प्रखंड मंत्री सिद्धार्थ शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने पुष्पमाला एवं श्री ठाकुरजी का चित्र भेंट देकर। विजय शंकर तिवारी का अभिनंदन किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge