Mathura News: नैनो उर्वरक के प्रयोग से सुरक्षित होगी मृदा उर्वरा शक्ति, किसानों को किया गया जागरूक

Mathura News: जनपद मथुरा में एक किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को रासायनिक खाद के विकल्प के रूप में नैनो उर्वरकों के प्रयोग के प्रति जागरूक करना था।

Amit Sharma
Published on: 3 Aug 2025 7:39 PM IST
Mathura News: नैनो उर्वरक के प्रयोग से सुरक्षित होगी मृदा उर्वरा शक्ति, किसानों को किया गया जागरूक
X

 IFFCO nano urea


Mathura News: दिनांक 3 अगस्त को बी० पैक्स चौमुंहा जनपद मथुरा में एक किसान सभा का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य किसानों को रासायनिक खाद के विकल्प के रूप में नैनो उर्वरकों के प्रयोग के प्रति जागरूक करना था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री यतेन्द्र कुमार तेवतिया, राज्य विपणन प्रबंधक, राज्य कार्यालय लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर.के. नायक, उप महाप्रबंधक, राज्य कार्यालय लखनऊ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में इफको मथुरा के उप क्षेत्र प्रबंधक द्वारा सभी अतिथियों एवं किसान भाइयों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात डॉ. आर.के. नायक ने किसानों को संबोधित करते हुए इफको नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी एवं तरल सागरिका जैसे उन्नत वैकल्पिक उर्वरकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।उन्होंने बताया कि पारंपरिक दानेदार रासायनिक खाद के अत्यधिक उपयोग से न केवल मिट्टी की उर्वरता घट रही है, बल्कि पर्यावरण पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसके स्थान पर इफको के नैनो उर्वरकों का प्रयोग कर किसान न केवल अपनी उपज को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि मृदा और पर्यावरण की रक्षा भी कर सकते हैं।कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों ने भी नैनो उर्वरकों से प्राप्त लाभों को साझा किया और कहा कि इससे लागत में कमी और उत्पादन में बढ़ोत्तरी संभव हुई है। किसानों ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में नैनो खाद का प्रयोग अवश्य करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री यतेन्द्र कुमार तेवतिया ने किसानों से रासायनिक खाद का प्रयोग कम करने और नैनो उर्वरकों को अपनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने किसानों के खेती से जुड़े प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

इस अवसर पर बी० पैक्स चौमुंहा के सचिव श्री प्रताप सिंह, आंकिक श्री टीटू, इफको एमडीई कुलदीप चतुर्वेदी तथा SFA हॉटस्पॉट श्री दुर्ग पाल की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 70 से 80 किसानों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!