TRENDING TAGS :
Mathura: घर पहुंचा सेना के जवान का पार्थिव शरीर, बीमारी के कारण हुई मौत, नम आँखों से दी विदाई
Mathura News: बीमारी से जवान की मौत, गांव में नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
Mathura News
Mathura News: मथुरा के गोवर्धन उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई । पार्थिव शरीर राया के गाँव तलसा में उनके आवास पर पहुंचा जिसके बाद सबकी आंख नम हो गई। बेटा रोनक ने मुखाग्नि दी,बल्देव विधायक पूरन प्रकाश, रामवीर भंरंगर ने सलामी दी जिसके बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ।मां भगवती के वीर सपूत 501 की ए.एस.सी यूनिट में तैनात हवलदार श्याम सिंह जवान की बीमारी के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई. चंडीगढ़ से पार्थिव शरीर सांय तलसा राया आवास पहुंचा।
यहां पर सबकी आंख नम हो गई। आर्मी द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद अंतिम संस्कार बेटा रोनक ने मुखाग्नि देकर किया गया। परिजनों ने बताया कि श्याम सिंह पुत्र रूप सिंह उम्र करीब 37 वर्ष के यूनिट 501 ए.एस.सी यूनिट में हवलदार के पद पर तैनात थे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे जिनका चंडीगढ़ के हॉस्पिटल में उपचार के दौरान ही इनकी मौत हो गई।
हवलदार श्याम सिंह 2026 में सेवानिवृत हो जाते लेकिन बीमारी उन्हें जकड़ लिया और मौत हो गई, उनके पीछे उनकी पत्नी नीरज, बड़ी बेटी आंशिका रावत 13 वर्ष, बछोटी बेटी तंशिका 10 वर्ष, बेटा रोनन 7 वर्ष को छोड़कर चला गया है. श्याम सिंह की अंतिम विदाई के समय सबकी आंखे नम थी।पत्नी नीरज का रो-रो कर बुरा हाल था, बच्चों व परिवार के लोगों का रोते हुए बेसुध हो जा रहे। ये देख गाँव व अंतिम विदाई में पहुँचे उन हर कोई लोगों की ऑंखें नम थी इसकी के बीच अंतिम संस्कार किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!