TRENDING TAGS :
Mathura News: गिरिराज परिक्रमा के दौरान युवक की कुंड में डूबकर मौत, परिवार में छाया मातम
Mathura News: गिरिराज परिक्रमा के दौरान युवक की कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत
Mathura Drowning Incident
Mathura News: गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आए एक युवक की गुरुवार तड़के स्नान करते समय कुंड में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिक्रमा मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव पानी से बाहर निकाला जा सका।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान देवेंद्र (उम्र 26 वर्ष), पुत्र भारती, निवासी गांव अस्वत, जनपद पलवल (हरियाणा) के रूप में हुई है। देवेंद्र अपने परिजनों और दोस्तों के साथ गिरिराज महाराज की परिक्रमा के लिए आया था।
बताया जा रहा है कि परिक्रमा मार्ग पर स्थित एक कुंड में स्नान करते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। यह हादसा सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद परिजन और श्रद्धालु घबरा गए और शोर मचाने लगे।स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण कोई भी देवेंद्र को बाहर नहीं निकाल पाया। तुरंत पुलिस और गोताखोरों को सूचना दी गई। गोताखोर विष्णु ठाकुर ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर तलाश शुरू की। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 8 बजे शव को बाहर निकाला जा सका।देवेंद्र की शादी हो चुकी थी और उसके दो छोटे बच्चे—एक बेटा और एक बेटी हैं।
परिजनों के अनुसार, देवेंद्र धार्मिक प्रवृत्ति का था और हर वर्ष गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आता था। इस बार भी वह परिवार और दोस्तों के साथ आया था, लेकिन यह हादसा सभी के लिए बेहद दुखद साबित हुआ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद से गांव अस्वत और मृतक के परिवार में शोक की लहर फैल गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!