TRENDING TAGS :
‘I Love Muhammad’ लिख देना सच्ची मोहब्बत नहीं...मौलाना अरशद मदनी बोलेः नबी की सीरत दिल में उतारो
Maulana Arshad Madani: मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि केवल आई लव मोहम्मद लिख देना नबी के लिए सच्ची मोहब्बत नहीं है।
Maulana Arshad Madani
Maulana Arshad Madani on I love Muhammad: देश के कई राज्यों में आई लव मोहम्मद को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस मामले को लेकर सड़क से लेकर सियासत तक खुद बवाल मचा। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हईं। इस बीच आई लव मोहम्मद के मामले पर जीमयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बाजार में आई लव मोहम्मद को लेकर प्रदर्शन करने की जगह नबी की सिरत को अपने चरित्र और आचरण में शामिल करना सच्ची मोहब्बत का इजहार है।
कानपुर में तहफ्फुज खत्म-ए-नुबुव्वत काफ्रेंस में लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि केवल आई लव मोहम्मद लिख देना नबी के लिए सच्ची मोहब्बत नहीं है। उन्होंने कहा कि नबी की सिरत को दिल में उतारो। देश की स्थिति, तरह-तरह के भटकराव वाले फितनों समेत कई समस्याओं का हल नबी आखिरूज्ज्मां हजरत मुहम्मद मुस्तफा साहब की सिरत-ए-मुबारका में मौजूद है।
हर मामले को दिया जा रहा धार्मिक रंग
मौलाना अरशद मदनी ने निशाना साधते हुए कहा कि हर मामले को धार्मिक रंग देकर खास समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। यही नहीं एकतरफा कार्रवाई भी हो रही है। इससे यह साबित किया जा रहा है कि देश में अल्पसंख्यकों खास तौर पर मुस्लिमों के कानूनी और संवैधानिक अधिकार खत्म कर दिये गये हैं।
विशाल वृक्ष बन चुका है नफरत
मौलाना मदनी ने कहा कि अब नफरत विशाल वृक्ष बन चुका है। हर तरफ पक्षपात, धार्मिक दुश्मनी और संकीर्णता के बादल मंडरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम की शिक्षाओं को कुछ शरारती ताकतें गलत ढंग से पेश कर रही हैं। ऐसे हालात में मुसलमानों को नबी करीब की शिक्षा के मुताबिक मोहब्बत, सहनशीलता और सब्र से काम लेना होगा। उन्होंने कहा कि नफरत का जवाब मोहब्बत होना चाहिए। यहीं नबी करीम का तरीका भी है और अल्लाह का हुक्म भी।
धर्म के नाम पर सिखाई जा रही नफरत
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि बेहद दुख की बात तो यह है कि धर्म, जाति और संप्रदाय के नाम पर इंसान को नफरत सिखाई जा रही है। जबकि सच्चाई यह है कि हम सभी एक ही आदम मनु की औलाद हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम ने हर धर्म और हर इंसान के साथ न्याय और भलाई का आदेश दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!