TRENDING TAGS :
Meerut News: 24 घंटे में सुलझा अंकित हत्याकांडः बर्थडे पार्टी बनी मौत का जाल, दो आरोपी दबोचे
Meerut News: 14 अगस्त की रात अंकित को उसके परिचित शिवम पंडित और सूरज गुर्जर जन्मदिन की पार्टी में ले गए थे।
Meerut News
Meerut News: जन्मदिन की खुशियां मौत में कैसे बदल जाती है। इसका खौफनाक उदाहरण उस वक्त सामने आया जब न्यू मीनाक्षीपुरम निवासी अंकित उर्फ आदि की पार्टी से लौटते ही हत्या कर दी गई और उसका शव निलोहा कट हाईवे पर फेंक दिया गया। मवाना पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा महज़ 24 घंटे में कर दिया और दो आरोपियों को दबोच लिया।
दरअसल, 14 अगस्त की रात अंकित को उसके परिचित शिवम पंडित और सूरज गुर्जर जन्मदिन की पार्टी में ले गए थे। पार्टी में मौजूद अनुराग छिलौरा, जिसकी अंकित से जेल में पुरानी रंजिश थी, ने उसे देखते ही गाली-गलौच शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई से मामला सीधे बेरहम पिटाई तक पहुंच गया। आरोप है कि अनुराग और उसके साथी बेसबॉल बैट, डंडे और यहां तक कि ईंटों से अंकित को मारते रहे। लहूलुहान अंकित को वे मरा समझकर गाड़ी में डालकर बिजनौर हाईवे के निलोहा कट पर फेंक गए।
15 अगस्त की सुबह जब लोगों ने सड़क किनारे शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मृतक के भाई अंकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद मवाना पुलिस ने जांच तेज कर दी।
रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान फलावदा अंडरपास से शिवम पंडित और सूरज गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड बताता है कि शिवम कोई साधारण युवक नहीं, बल्कि शातिर अपराधी है। लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में उसका लंबा इतिहास दर्ज है। वहीं सूरज गुर्जर के खिलाफ भी हत्या का केस पहले से पंजीकृत है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार और कांस्टेबल अविनाश कुमार शामिल थे। यह मामला सिर्फ एक हत्या का नहीं, बल्कि उस सवाल का भी है जो मेरठ और आसपास के इलाकों में बार-बार गूंज रहा है आखिर कब तक पुराने हिसाब चुकता करने के लिए युवाओं की जानें यूं सड़कों पर सस्ती की जाती रहेंगी?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!