Meerut News: बारिश में भी गूंजा स्वदेशी का स्वर, मेरठ से शुरू हुआ भाजपा का जनजागरण अभियान

Meerut News: मेरठ में बारिश के बीच भाजपा ने स्वदेशी जनजागरण अभियान की शुरुआत की।

Sushil Kumar
Published on: 2 Sept 2025 4:00 PM IST
BJPs public awareness campaign started from Meerut
X

बारिश में भी गूंजा स्वदेशी का स्वर, मेरठ से शुरू हुआ भाजपा का जनजागरण अभियान (Photo- Newstrack)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को भी दिनभर होती बारिश भी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के जोश को कम नहीं कर सकी। सूरजकुंड स्थित स्पोर्ट्स मार्केट से स्वदेशी जनजागरण हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई, जहां ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर और प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हर परिवार स्वदेशी को अपनाने का संकल्प ले

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। राज्य मंत्री तोमर ने कहा कि ‘‘भारत में आज सुई से लेकर हवाई जहाज तक सब बन रहा है। जरूरत है कि हर परिवार स्वदेशी को अपनाने का संकल्प ले और आने वाली पीढ़ियों को आत्मनिर्भर भारत का महत्व समझाए।’’ व्यापारियों ने तोमर और शारदा का फूलमालाओं से स्वागत किया।

विनीत शारदा ने बताया कि यह अभियान तीन महीने तक चलेगा। पहले चरण में 1 से 15 सितम्बर तक जिलों के प्रमुख बाजारों में हस्ताक्षर अभियान चलेगा। इसके बाद 15 से 25 सितम्बर तक पंपलेट वितरण और 11 से 25 सितम्बर तक चौपालों के जरिए लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की जाएगी। वहीं 26 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक बड़े व्यापारिक सम्मेलन होंगे, जिनमें प्रदेश और केंद्र स्तर के मंत्री भी शामिल होंगे।

जीएसटी दरों में कमी से भारतीय बाजार में रौनक लौटेगी

शारदा ने कांग्रेस पर गांधीजी के स्वदेशी आंदोलन को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से स्वदेशी का आह्वान कर उसे नई ऊर्जा दी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों को सरल बनाने से लघु और कुटीर उद्योगों को नई संजीवनी मिलेगी और भारतीय बाजार में रौनक लौटेगी।

कार्यक्रम में सह संयोजक धीरज गोयल, महानगर संयोजक अनिल अग्रवाल, अनुज मित्तल, देवेश खन्ना समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!