Meerut News: महुआ मोइत्रा पर भाजपा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, डीएम को सौंपा ज्ञापन

महुआ मोइत्रा द्वारा अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

Sushil Kumar
Published on: 30 Aug 2025 3:26 PM IST
Meerut News
X

Meerut News

Meerut News: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को मेरठ में भाजपा नेता अंकित चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए।

बीजेपी नेता ने दावा किया है कि मोइत्रा ने एक रैली में कहा कि अगर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घुसपैठियों से देश की रक्षा करने में सक्षम नहीं हैं, तो उनका सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के गृह मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना केवल व्यक्तिगत हमला नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र और संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुँचाना है। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि लोकसभा अध्यक्ष जल्द ही इस मामले में कड़ा निर्णय नहीं लेते तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक व्यापक आंदोलन छेड़ देंगे।

अंकित चौधरी ने इस मौके पर कहा, “लोकसभा अध्यक्ष को चाहिए कि एक विशेष समिति गठित कर मामले की निष्पक्ष जांच कराएं। यदि समिति इस निष्कर्ष पर पहुँचती है कि महुआ मोइत्रा ने मर्यादा लांघी है, तो उनकी संसद सदस्यता तत्काल समाप्त होनी चाहिए। भविष्य में कोई भी नेता लोकप्रियता हासिल करने के लिए संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों का अपमान न कर सके, इसके लिए यह कदम ज़रूरी है।” भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि संसद देश की सर्वोच्च संस्था है और यहां चुने हुए प्रतिनिधियों की भाषा और आचरण पूरे देश के सामने उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।

ऐसे में किसी भी सांसद द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग जनता की भावनाओं को आहत करने वाला है। इस प्रदर्शन में भाजपा नेता दिनेश कुमार, सौरव पंडित, कपिल जैन, रिंकू वर्मा, सौरभ अत्री, हर्ष पंडित, शुभम अग्रवाल, अभिलाष तोमर, नितिन प्रजापति और चिराग समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर महुआ मोइत्रा के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि जब तक कार्रवाई नहीं होती, विरोध जारी रहेगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!