Meerut News: सदन में हंगामा, मेरठ से उठी आवाज: कांग्रेस को घेरने उतरे भाजपा नेता अंकित चौधरी

Meerut News: बुधवार को भाजपा नेता व भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी ने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी को विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा।

Sushil Kumar
Published on: 20 Aug 2025 3:22 PM IST
Meerut News: सदन में हंगामा, मेरठ से उठी आवाज: कांग्रेस को घेरने उतरे भाजपा नेता अंकित चौधरी
X

सदन में हंगामा, मेरठ से उठी आवाज: कांग्रेस को घेरने उतरे भाजपा नेता अंकित चौधरी   (photo: social media )

Meerut News: उत्तराखंड विधानसभा सत्र में विपक्ष के हंगामे को लेकर मेरठ से भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है। बुधवार को भाजपा नेता व भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी ने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी को विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा।

अंकित चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा जनता की समस्याओं पर चर्चा का मंच है, लेकिन कांग्रेस ने वहां भी राजनीतिक नौटंकी का प्रदर्शन कर देशभर में शर्मिंदगी का माहौल बनाया। चौधरी ने कहा कि यह कांग्रेस की परंपरा बन चुकी है—जहां भी चुनाव हारते हैं, वहां ईवीएम से लेकर चुनाव आयोग और सरकार तक सबको कटघरे में खड़ा कर देते हैं।

जनता विकास का जिम्मा बार-बार भाजपा को सौंप रही

भाजपा नेता ने पंचायत, लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में भाजपा की लगातार जीत को गिनाते हुए कहा कि जनता विकास का जिम्मा बार-बार भाजपा को सौंप रही है। नैनीताल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां भाजपा का प्रत्याशी अध्यक्ष और कांग्रेस का प्रत्याशी उपाध्यक्ष चुना गया। अगर चुनाव निष्पक्ष न होते तो दोनों पद भाजपा के पास होते।

चौधरी ने विधानसभा में चर्चा बाधित करने वाले विपक्षी विधायकों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और आने वाले समय में कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान रोहतास शर्मा, सौरभ पंडित, शुभम अग्रवाल, नित्यम राजपूत, मोहित नीलम, नितिन प्रजापति, अभिलाष तोमर, अभिषेक जैन, अमन पंडित, हर्ष पंडित और सोनू सैनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!