TRENDING TAGS :
Meerut News: किसानों ने खोला मोर्चा: भाकियू का प्रदर्शन, खाद, बिजली और पेड़ों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
Meerut News: किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर जोरदार धरना दिया। सहायक निबंधक की गैरहाजिरी में अपर सहायक निबंधक सत्येंद्र सिंह को किसानों ने बीच में बैठा लिया और सीधे-सीधे मांगें रखीं।
भाकियू का प्रदर्शन (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Meerut News: मेरठ में बुधवार का दिन किसानों के नाम रहा। एक तरफ खेतों के लिए खाद की मांग, दूसरी ओर बिजली की समस्याएं और तीसरी तरफ तूफान से गिरे पेड़ों को लेकर नाराजगी—भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने तीन विभागों पर एक साथ मोर्चा खोल दिया।
पहला पड़ाव बना सहकारिता विभाग, जहां किसानों ने खाद की किल्लत को लेकर जोरदार धरना दिया। सहायक निबंधक की गैरहाजिरी में अपर सहायक निबंधक सत्येंद्र सिंह को किसानों ने बीच में बैठा लिया और सीधे-सीधे मांगें रखीं। किसानों का दबाव देख प्रशासन हरकत में आया और तीन समितियों पर तत्काल खाद पहुंचाई गई। साथ ही, दो दिन में सभी समितियों में खाद की उपलब्धता का वादा मिला, जिसके बाद धरना समाप्त किया गया।
परिवार को नौकरी और मुआवजा
दूसरा मोर्चा बिजली विभाग में खुला। किसान सीधे मुख्य अभियंता विद्युत यदुनाथ सिंह के कार्यालय पहुंचे और 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इनमें सबसे अहम था—स्मार्ट मीटर हटवाना, कृषि फीडर चालू कराना, और विद्युत हादसों में मारे गए लाइनमैन के परिवार को नौकरी और मुआवजा। किसानों ने चेताया—समाधान न हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा। मुख्य अभियंता ने सभी मांगों पर शीघ्र निर्णय का आश्वासन दिया।
तीसरा और अंतिम पड़ाव बना वन विभाग, जहां तूफान के बाद गिरे पेड़ों की समस्या को लेकर किसान पहुंच गए। मुख्य वन अधिकारी राजेश कुमार की गैरमौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में जमीन पर बैठकर विरोध जताया। फोन पर हुई बातचीत में डीएफओ ने भरोसा दिया कि तीन दिन में टूटे पेड़ हटवाए जाएंगे और जरूरत पड़ने पर किसानों को पेड़ काटने की अनुमति दी जाएगी।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने चेतावनी दी है कि अगर समस्याओं का समाधान समय पर नहीं हुआ, तो भाकियू जिले भर में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।
प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से सतबीर सिंह, मोनू टिकरी, देशपाल हुड्डा, वीरेंद्र सरूरपुर, मनोज शर्मा, विनोद, पप्पू, विनय पंघाल, प्रशांत त्यागी, बबलू गुर्जर, रामपाल, डीके, धीरज, राहुल, अर्जुन सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!