TRENDING TAGS :
Meerut News: बर्थडे पार्टी में खूनी संघर्ष, पिता की पीट-पीटकर हत्या
Meerut News: छेरान निवासी अब्दुल करीम (45) शुक्रवार रात अपनी बेटी रिम्सा का 14वां जन्मदिन मना रहा था।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना रेलवे रोड क्षेत्र में खुशियों का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया। छेरान निवासी अब्दुल करीम (45) शुक्रवार रात अपनी बेटी रिम्सा का 14वां जन्मदिन मना रहा था। घर पर डीजे और संगीत की गूंज थी, परिवार और मोहल्ले के बच्चे जश्न में डूबे थे। तभी सामने रहने वाले अय्यूब (40) ने अपने साथियों संग भी डीजे बजाना शुरू कर दिया। दोनों तरफ से तेज आवाज़ में गाने बजने लगे और थोड़ी ही देर में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों तरफ से बहस इतनी बढ़ गई कि अय्यूब ने लोहे की रॉड उठाकर अब्दुल के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। अब्दुल के सिर पर वार होने से वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपित अय्यूब, शाहिद, चांद, जावेद, आबिद और बब्बा भागने लगे। इसी बीच भीड़ ने अय्यूब के साथी शाहिद को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह शाहिद को बचाकर हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी बब्बा को भी गिरफ्तार किया है, जबकि अय्यूब समेत पांच लोग फरार बताए जा रहे हैं।
मृतक के बेटे अरशम ने बताया, “मेरी बहन का जन्मदिन था, तभी गाने बजाने को लेकर झगड़ा हुआ। अय्यूब ने पापा से हाथापाई की और सिर पर सरिया मार दिया। चोट इतनी गंभीर थी कि वह नहीं बच पाए।” स्थानीय लोगों का कहना है कि अय्यूब का परिवार आए दिन मोहल्ले में झगड़ा करता रहता है और अक्सर लोगों से भिड़ जाता है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!