Meerut News: "गऊ सेवा से मनाया जन्मदिन, मां की पुण्यतिथि पर विनीत शारदा हुए भावुक – बोले, राष्ट्र माता हैं गाय, सेवा है धर्म"

Meerut News: शुक्रवार दोपहर वे परतापुर स्थित कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गऊ माता की सेवा कर मां की स्मृति को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Sushil Kumar
Published on: 8 Aug 2025 4:48 PM IST
Meerut News: गऊ सेवा से मनाया जन्मदिन, मां की पुण्यतिथि पर विनीत शारदा हुए भावुक – बोले, राष्ट्र माता हैं गाय, सेवा है धर्म
X

Meerut News: राजनीति में जहां लोग अपने जन्मदिन को शक्ति प्रदर्शन और मंच सजाकर मनाते हैं, वहीं भाजपा के तेजतर्रार नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने आज अपनी माता स्व. श्रीमती संतोष रानी की प्रथम पुण्यतिथि और अपने जन्मदिवस को अनूठे अंदाज़ में मनाकर समाज को नई राह दिखाई।शुक्रवार दोपहर वे परतापुर स्थित कान्हा उपवन गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गऊ माता की सेवा कर मां की स्मृति को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। न केवल उन्होंने गायों को हरा चारा, गुड़, केला और मिष्ठान अर्पित किया, बल्कि तिलक लगाकर पूजन भी किया।

निरीक्षण के दौरान विनीत शारदा पूरी तरह सक्रिय दिखे। उन्होंने पानी की टंकी से लेकर भोजन की गुणवत्ता तक का गहन परीक्षण किया। स्वयं आचमन कर पानी की स्थिति जानी और जब खामियां मिलीं, तो गौशाला प्रबंधन को फौरन सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, "गऊ माता को सूखा चारा देना अनुचित है। अभी 40 कूलर और लगने की जरूरत है।

दवाइयों और साफ-सफाई की व्यवस्था 24 घंटे रहे — यही सच्ची सेवा है।"भावुक होते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमें भी अपने आचरण में सेवा और संवेदना लानी होगी।"कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री अभय कुमार, इन्द्रपाल बजरंगी, जिला महामंत्री हरीश चौधरी व दीपक गुप्ता ने शारदा का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया।गऊ सेवा के इस प्रेरणादायी आयोजन ने सियासत में भी एक मानवीय उदाहरण पेश किया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!